Naagzilla: इच्छाधारी नाग के रूप में दिखे कार्तिक आर्यन, नई फिल्म नागजिला का मोशन पोस्टर आउट

Naagzilla: तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के बाद, कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने ऑफिशियल तौर पर अपने दूसरे फिल्म नागजिला: नाग लोक का पहला कांड अनाउंस कर दी है. हाई-कॉन्सेप्ट कॉमेडी 14 अगस्त, 2026 को रिलीज होने के लिए तैयार है. प्रोड्यूसर ने इंस्टाग्राम पर नागजिला का एक धांसू मोशन पोस्टर शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा, "इंसानों वाली तस्वीरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिचर!#नागजिला- नाग लोक का पहला कांड...फन फैलाने आ रहा है."

By Ashish Lata | April 22, 2025 12:57 PM
an image

Naagzilla: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है. तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के बाद कार्तिक एक बार फिर करण जौहर संग काम करने के लिए तैयार है. इस बार वह कोई रोमांटिक हीरो नहीं बनेंगे, बल्कि नाग के रूप में फैंस को इम्प्रेस करेंगे. जी हां करण जौहर ने एक नई फिल्म अनाउंस की, जो धर्मा की आम फिल्मों से काफी अलग है. वह नागजिला का निर्माण करेंगे, जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में दिखेंगे. मोस्ट अवेटेड फिल्म 14 अगस्त, 2026 को रिलीज होगी. इसे फुकरे फ्रैंचाइजी के मृगदीप सिंह लांबा ने निर्देशित किया है.

नागजिला: नाग लोक का पहला कांड में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर नागजिला: नाग लोक का पहला कांड का एक मोशन पोस्टर शेयर किया. इसमें शर्टलेस कार्तिक को सांपों से भरी एक जगह में देखा जा सकता है. उनके पैरों में सांप लिपटे हुए है. वहीं कुछ देर बाद वह खुद इच्छाधारी बन जाते हैं. कैप्शन में लिखा है, “इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिचर! #नागजिला – नाग लोक का पहला कांड… मजा फैलाने आ रहा है – प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद… नाग पंचमी पर थियेटर्स में… 14 अगस्त 2026 को सांपों के बारे में एक फिल्म के लिए तैयार हो जाइए!”

नागजिला की अनाउंसमेंट पर क्या बोले फैंस

कार्तिक आर्यन को नए जॉनर में देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”एकता कपूर के हिट सीरियल नागिन की याद आ गई… क्या नया हो सकता है, इस सस्पेंस को जानने के लिए सुपरएक्साइटेड हूं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”एक्शन, कॉमेडी और रोमांस के बाद अब नाग बनेंगे कार्तिक आर्यन… एक और ब्लॉकबस्टर की तैयार है भाई साहब.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”एक और ब्लॉकबस्टर लोड हो रहा है.”

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट

कार्तिक आर्यन फिलहाल मशहूर फिल्ममेकर अनुराग बसु के साथ अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं और इस बार वे साउथ की स्टार श्रीलीला के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म का टाइटल अभी तक मेकर्स ने सीक्रेट रखा है, लेकिन चर्चा है कि यह एक रोमांटिक म्यूजिकल है. फैंस को इस प्रोजेक्ट की पहली झलक 15 फरवरी को मिली, जब निर्माताओं ने इसका पहला लुक जारी किया. कार्तिक को एक दिल टूटे सिंगर के रूप में देखा गया, जबकि श्रीलीला ने लवर के तौर पर दिखाई दी.

यह भी पढ़ें- Rohit Shetty ने सालों बाद शाहरुख खान संग हुई लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने फैसला किया कि…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version