तेलुगु एक्टर नानी अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ यानी ‘हिट 3’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. खास बात यह है कि उसी दिन नानी की फिल्म का मुकाबला सूर्या की तमिल रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ और अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ से होगा. तीनों बड़े स्टार्स की मूवी बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगी. ऐसे में इस बारे में नानी का क्या कहना है, ये आपको बताते हैं.
नानी ने रेड 2 और रेट्रो के साथ हिट 3 के क्लैश पर कही ये बात
हाल ही में चेन्नई में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नानी ने इस बड़े क्लैश पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता है कि ये कंपीटीशन है. यह तो एक तरह की पार्टी है. हम सब अपनी-अपनी फिल्मों का जश्न मनाने आ रहे हैं. यकीनन, यह शानदार होने वाला है. तमिल दर्शकों के लिए ‘रेट्रो’ पहली पसंद होगी और ऐसा होना भी चाहिए. मुझे सूर्या सर के प्रति गहरी इज्जत है और मैं कार्तिक सुब्बाराज के काम को भी बहुत पसंद करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि वे दोनों मिलकर थिएटर में कोई जादू रचेंगे.”
नानी बोले- मेरा सपना है कि 1 मई का दिन…
‘हिट 3’ एक्टर नानी ने आगे कहा कि, “मैं आप सभी से वादा करता हूं कि आपको ‘हिट 3’ के साथ थिएटर में एक शानदार अनुभव मिलेगा. मैं चाहता हूं कि सिर्फ ‘रेट्रो’ और ‘हिट 3’ही नहीं, बल्कि ‘रेड 2’ भी खूब अच्छा करे, क्योंकि यह हिंदी में रिलीज हो रही है. मेरा सपना है कि 1 मई का दिन ऐसा हो जब पूरे देश में सभी थिएटर भर जाएं और हर फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन करें. सभी तीनों फिल्मों में दमदार कंटेंट है और सभी बेहद रोमांचक नजर आ रही हैं. मैं चाहता हूं कि 1 मई को एक फिल्म फेस्टिवल जैसा माहौल बने, जिसे लोग ‘मूवी डे’ की तरह सेलिब्रेट करें.”
जानें रेड 2, रेट्रो और हिट 3 के बारे में
रेड 2 में अजय देवगन, अमय पटनायक के रोल में होंगे और वाणी कपूर उनकी पत्नी के रोल में दिखेंगी. इसके अलावा हिट 3 , हिट कॉप यूनिवर्स का तीसरा पार्ट है. पहले दोनों पार्ट में अदिवी शेष ने काम किया था. वहीं, रेट्रो में सूर्या लीड रोल में दिखेंगे. उनके अपोजिट पूजा हेगड़े होंगी.
यहां पढ़ें- Kesari 2 Box Office Collection Day 10: ‘केसरी 2’ ने 10वें दिन दिखाई असली ताकत, सनी देओल की ‘जाट’ के लिए खतरे की घंटी, जानें कुल कमाई