सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नेहा स्टेज पर फूट-फूटकर रोते दिखी. दरअसल, सिंगर मेलबर्न में अपने शो के लिए तीन घंटे लेट से पहुंची. उनके लेट से आने पर भीड़ उनपर काफी नाराज हो गई. जिसके बाद सिंगर ने कॉन्सर्ट में आए लोगों से माफी मांगी. वीडियो में कहती सुनाई दे रही है कि ”आप लोग बहुत स्वीट है. आपने इतने धैर्य से मेरा इंतजार किया. इतनी देर से आप लोग वेट कर रहे हो. मैंने लाइफ में कभी किसी को वेट नहीं करवाया है. आप इतने देर से वेट कर रहे हो. मैं आप सब से माफी मांगती हूं. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं ये शाम पूरी जिंदगी याद रखूंगी. आप लोग मेरे लिए इतना कीमती टाइम निकाल कर आए हो. मैं ये श्योर करूंगी कि मैं आप सब लोगों को डांस करा पाऊं.”
संबंधित खबर
और खबरें