स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगी ये बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर, बोली- मैंने लाइफ में कभी किसी को… VIDEO

नेहा कक्कड़ अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट में स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगी. उन्होंने लेट से पहुंचने पर भीड़ से माफी मांगी. उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | March 25, 2025 10:01 AM
an image

सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नेहा स्टेज पर फूट-फूटकर रोते दिखी. दरअसल, सिंगर मेलबर्न में अपने शो के लिए तीन घंटे लेट से पहुंची. उनके लेट से आने पर भीड़ उनपर काफी नाराज हो गई. जिसके बाद सिंगर ने कॉन्सर्ट में आए लोगों से माफी मांगी. वीडियो में कहती सुनाई दे रही है कि ”आप लोग बहुत स्वीट है. आपने इतने धैर्य से मेरा इंतजार किया. इतनी देर से आप लोग वेट कर रहे हो. मैंने लाइफ में कभी किसी को वेट नहीं करवाया है. आप इतने देर से वेट कर रहे हो. मैं आप सब से माफी मांगती हूं. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं ये शाम पूरी जिंदगी याद रखूंगी. आप लोग मेरे लिए इतना कीमती टाइम निकाल कर आए हो. मैं ये श्योर करूंगी कि मैं आप सब लोगों को डांस करा पाऊं.”

वायरल वीडियो में यूजर्स के रिएक्शन भी सुनाई दे रहे हैं, जो काफी गुस्से में है. भीड़ में मौजूद एक शख्स ने कहा, अपने होटल में जाकर रेस्ट करो. जबकि एक अन्य शख्स ने कहा, बहुत अच्छी एक्टिंग. ये इंडियन आइडल नहीं है और ना आप बच्चों के साथ परफॉर्म नहीं कर रही है. एक शख्स ने कहा, हम लोग तीन घंटे से इंतजार करने लगे.

यह भी पढ़ें- शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ से जुड़े इस शख्स का हुआ निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जिंदगी और मौत की लड़ाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version