Netflix: 30 अप्रैल तक नेटफ्लिक्स से गायब हो जाएंगी ये बड़ी फिल्में, इस वीकेंड देखना न भूलें

Netflix: एबीपी न्यूज के रिपोर्ट्स अनुसार, 30 अप्रैल तक नेटफ्लिक्स से कई बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट हटने वाली है. इनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी हैं, जिन्हें देखकर आप लम्बे समय तक उनका असर महसूस करेंगे. अगर आपने अब तक इन फिल्मों को नहीं देखा है, तो इस वीकेंड का पूरा फायदा उठाकर इन्हें देख लें. यह एक शानदार मौका है इन फिल्मों का आनंद लेने का, क्योंकि बाद में ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध नहीं रहेंगी.

By Samiksha Singh | April 25, 2025 7:12 PM
an image

Netflix: अगर आप भी नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड फिल्मों के शौकिन हैं, तो आपके लिए एक छोटी सी चेतावनी है. 30 अप्रैल तक कुछ बड़ी और शानदार बॉलीवुड फिल्में नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएंगी. तो अगर आपने इन फिल्मों को अभी तक नहीं देखा, तो यह आपके लिए आखिरी मौका है. इस वीकेंड को बर्बाद न करें और इन बेहतरीन फिल्मों का आनंद लें.

बर्फी (Barfi)

रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘बर्फी’ का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. 2012 में रिलीज हुई यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जो एक दिव्यांग लड़के और उसकी जिंदगी की जटिलताओं को दर्शाती है. अगर आपने अब तक इसे नहीं देखा, तो 30 अप्रैल से पहले इसे जरूर देखें, क्योंकि इसके बाद यह नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएगी.

जग्गा जासूस (Jagga Jasoos)

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की ‘जग्गा जासूस’ एक म्यूजिकल मिस्ट्री फिल्म है. इसमें रणबीर कपूर एक युवा जासूस का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने पिता को खोजने की कोशिश करता है. इसकी कहानी, संगीत और विजुअल्स सभी बहुत शानदार हैं. अगर आप इस फिल्म को मिस कर चुके हैं, तो यह आखिरी मौका है इसे देखने का, क्योंकि 30 अप्रैल के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएगी.

वी आर फैमिली (We Are Family)

काजोल, अर्जुन रामपाल और करीना कपूर की स्टारर ‘वी आर फैमिली’ एक दिलचस्प फैमिली ड्रामा है, जो रिश्तों की जटिलताओं को दर्शाता है. यह फिल्म आपको रिश्तों की अहमियत और परिवार के बीच प्यार की सच्चाई को समझने में मदद करेगी. 30 अप्रैल के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स से हट जाएगी, तो इस वीकेंड इसे जरूर देखें.

दिल्ली 6 (Delhi 6)

अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म ‘दिल्ली 6’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. यह फिल्म दिल्ली के पुराने शहर की खूबसूरती और वहां रहने वाले लोगों की जिंदगियों को दिखाती है. अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी है, तो यह अंतिम मौका है, क्योंकि 30 अप्रैल के बाद यह नेटफ्लिक्स से गायब हो जाएगी.

हैदर (Haider)

शाहिद कपूर की ‘हैदर’ फिल्म उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. यह फिल्म शेक्सपियर के नाटक ‘हैमलेट’ पर आधारित है, जो कश्मीर की पृष्ठभूमि में सेट की गई है.

कमीने (Kaminey)

शाहिद कपूर की एक और शानदार फिल्म ‘कमीने’ भी नेटफ्लिक्स से हटने वाली है. इस फिल्म में शाहिद कपूर ने दो अलग-अलग किरदार निभाए हैं, जो फिल्म को और भी दिलचस्प बनाते हैं. अगर आप एक सस्पेंस और थ्रिल से भरी फिल्म देखना चाहते हैं, तो इसको मिस मत कीजिए. 30 अप्रैल के बाद यह भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध नहीं रहेगी.

अन्य बड़ी फिल्में

द वेडिंग गेस्ट (The Wedding Guest), चिल्लर पार्टी (Chillar Party), टू फॉर द मनी (Two for the Money), दिस इज द एंड (This is the End), अंडरवर्ल्ड: ब्लड वॉर्स (Underworld: Blood Wars), अल्फा (Alpha) इन फिल्मों की भी लिस्ट में शामिल हैं, जो 30 अप्रैल के बाद नेटफ्लिक्स से हट जाएंगी. इन फिल्मों का अलग-अलग तरह का अनुभव मिलेगा, चाहे वह रोमांस हो, एक्शन हो या थ्रिल. अगर आपने इन फिल्मों को देखना मिस किया है, तो अब यह आपका आखिरी मौका है.

यह भी पढ़े: Maalik Release Date: राजकुमार राव की ‘बेरहम मालिक’ की रिलीज में देरी, बॉक्स ऑफिस पर शाही एंट्री का इंतजार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version