No Entry 2: दिलजीत दोसांझ के अचानक फिल्म छोड़ने पर अनीज बज्मी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कभी सफाई नहीं…

No Entry 2: कुछ समय पहले, ऐसी खबरें आने लगी थीं कि दिलजीत दोसांझ ने निर्माताओं के साथ क्रिएटिव मतभेदों के कारण वरुण धवन और अर्जुन कपूर स्टारर नो एंट्री 2 से किनारा कर लिया है. अब डायरेक्टर अनीस बज्मी ने क्लियर कर दिया है कि आखिरकार एक्टर ने मूवी को क्यों छोड़ा.

By Ashish Lata | June 3, 2025 6:23 PM
an image

No Entry 2: नो एंट्री एक ऐसी फिल्म थी, जिसने दर्शकों को हंसी का ओवरडोज दिया. फैंस आज भी कॉमेडी ड्रामा को ओटीटी पर एंजॉय करते हैं. इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए निर्माताओं ने हाल ही में नो एंट्री 2 की अनाउंसमेंट की. कहा जा रहा था कि सीक्वल में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में होंगे. हालांकि कुछ हफ्ते पहले खबर आई कि दिलजीत ने क्रिएटिव मतभेदों के कारण फिल्म से किनारा कर लिया है. अब, निर्देशक अनीस बज्मी ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

अनीस बज्मी ने दिलजीत दोसांझ के अचानक फिल्म छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी

निर्देशक अनीस बज्मी ने न्यूज 18 संग बात करते हुए कहा कि वह दिलजीत के बाहर निकलने से ‘परेशान’ नहीं हैं. वास्तव में, यह पहली बार नहीं है कि उन्हें ऐसे अभिनेता के साथ काम करना पड़ रहा है, जो मूल कास्टिंग निर्णय का हिस्सा नहीं था. डायरेक्टर ने कहा, “मैं बस खुश हूं कि फिल्म बन रही है. इससे बड़ी कोई खुशी नहीं है. इस समय, वो ही हो रहा है जो ऊपर वाला चाहता है. मैं बहुत ईमानदारी से काम करता हूं और बाकी सब भगवान पर छोड़ देता हूं. ऐसा नहीं है कि मैंने केवल उन अभिनेताओं के साथ काम किया है, जो अब तक की मेरी फिल्मों में मेरी पहली पसंद रहे हैं. कई बार एडजस्टमेंट करना पड़ता है.”

सफाई देने में भरोसा नहीं रखते हैं अनीज बज्मी

दिलजीत के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए, अनीज ने कहा, ”हमारी आखिरी मुलाकात, जो कि दूसरी बार थी, 10 मिनट तक चली. हम उनकी तारीखों पर चर्चा कर रहे थे, क्योंकि कुछ आगे-पीछे हो रहा था.” उन्होंने मुझे बताया कि वह अपनी तारीखें एडजस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. बोनी जी भी वहां थे, चूंकि यह एक बड़ी फिल्म है, इसलिए जो कुछ भी होता है वह खबर बन जाता है. मुझे ये चीजें करने की आदत है और मैं ऐसी चीजों को खुद को परेशान नहीं करने देता. मैं कभी सफाई नहीं देता, जो होना है, वो ही होगा और जो होगा, अच्छा ही होगा.

दिलजीत संग अपने रिश्ते पर क्या बोले अनीज बज्मी

हालांकि नो एंट्री 2 से बाहर होने से दिलजीत संग अनीज बज्मी का रिश्ता खराब नहीं हुआ है. डायरेक्टर ने कहा, “दिलजीत एक बहुत ही ईमानदार इंसान हैं और वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता हैं. अपने पूरे जीवन में, मैं उनसे सिर्फ 20 मिनट के लिए मिला हूं. पहली बार मैं उनसे तब मिला था जब मैं उन्हें स्क्रिप्ट सुनाने गया था. उन्होंने पूरी स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी और कहा कि कहानी समझ गया हूं, आप पिक्चर बना रहे हैं. तीन हीरो हैं, कॉमेडी है. वह तुरंत फिल्म करने के लिए तैयार हो गए.”

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस शख्स की वजह से 7 साल बाद फिर से मिलेंगे अभीरा-अरमान, होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version