November Upcoming Movies: अक्टूबर के खत्म होते ही अगर आप इस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर नवंबर में कौन सी फिल्में देखें, तो परेशान मत होइए. क्योंकि आज हम आपके लिए नवंबर में रिलीज होने वाली एक नहीं, दो नहीं, बल्कि आठ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 भी शामिल है.
भूल भुलैया 3
अनीस बज्मी की निर्देशित हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सिंघम अगेन
अजय देवगन की इस साल की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. इनके साथ अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, सलमान खान और अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे.
कंगुवा
सूर्या और बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का निर्देशन सिरुथाई शिवा ने किया है.
द साबरमती रिपोर्ट
साल 2002 की त्रासदी पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है.
आई वॉन्ट टू टॉक
शुजीत सरकार की निर्देशित ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ 22 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं.
नाम
सिंघम अगेन के बाद अजय देवगन की दूसरी फिल्म 23 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का टाइटल नाम है. जिसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है.
मेट्रो इन दिनों
मेट्रो इन दिनों 29 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
बदतमीज गिल
वाणी कपूर, अपारशक्ति खुराना और परेश रावल की फिल्म ‘बदतमीज गिल’ 29 नवंबर को रिलीज होगी.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर