Nushrratt Bharuccha: ‘दीवार में सिर मारकर क्या होने वाला है? ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अनन्या पांडे से रिप्लेस होने पर नुसरत का छलका दर्द

Nushrratt Bharuccha ने 'छोरी 2' की सफलता के बीच अपनी 2019 में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के सीक्वल में अनन्या पांडे से रिप्लेस होने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया उन्हें यह बात बिलकुल अच्छी नहीं लगी कि 'ड्रीम गर्ल 2' में उन्हें छोड़कर फिल्म में सारे कलाकार वही पुराने शामिल थे.

By Sheetal Choubey | April 13, 2025 2:33 PM
an image

Nushrratt Bharuccha: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी नई रिलीज फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. प्राइम वीडियो की इस हॉरर-थ्रिलर फिल्म को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. ऐसे में फिल्म की सफलता के बीच नुसरत भरूचा ने आयुष्मान खुराना स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अनन्या पांडे संग रिप्लेस होने को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का बहुत बुरा लगा है कि फिल्म के सीक्वल में सिर्फ एक्ट्रेस को ही बदला गया, बल्कि बाकी की पुरानी कास्ट लगभग वही थी.

‘ड्रीम गर्ल 2’ में रिप्लेस होने पर छलका दर्द

नुसरत भरूचा ने हाल ही में नयनदीप रक्षित को दिए एक इंटरव्यू में बिना नाम लिए अपने ही सीक्वल ( ड्रीम गर्ल 2) में रिप्लेस होने पर बात की. एक्ट्रेस बोलीं, ‘इससे मुझे और भी ज्यादा तकलीफ हुई जब मैं अपनी खुद की सीक्वल का भी हिस्सा नहीं रही. जब लड़की को छोड़कर हर दूसरा एक्टर वही था, जो मुझे अच्छा नहीं लगा. बस अच्छा नहीं है. लेकिन, ठीक है कोई इशू नहीं है.’

क्या सीक्वल में अपने रोल के लिए नहीं लड़ी नुसरत?

इस सवाल पर ‘छोरी 2’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं आपके साथ ईमानदार रहूंगी. मैं किसी ऐसी चीज से नहीं लड़ सकती जिसके बारे में मुझे पता है कि वो किसी भी तरह से नहीं बदलने वाली है. जहां मुझे पता है कि कुछ नहीं है, मैं क्यों लड़ूं? मैं क्या कहने जा रही हूं? वे कहेंगे क्योंकि हम आपको नहीं चाहते. यही इसकी सच्चाई है, ये यहीं खत्म हो जाता है. आखिरकार ये किसी की पसंद है, है ना? मैं आपकी पसंद पर सवाल नहीं उठा सकती.’

नुसरत ने आगे कहा, ‘दीवार में सर मारकर क्या होने वाला है? सर टूटेगा अपना. कोई बात नहीं, कहीं और दरवाजा बना लो, अपनी खिड़की बना, वहां से एक कदम आगे पीछे करलो, अंदर बाहर कर लो.’

ड्रीम गर्ल 2 के बारे में…

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर 2019 की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल 2023 ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आया, जिसमें इस बार नुसरत भरूचा की जगह अनन्या पांडे थीं. इनके अलावा फिल्म में आयुष्मान खुराना, अभिषेक बनर्जी और विजय राज जैसे कलाकार शामिल थे.

यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 First Review: बाहुबली के भल्लालदेव ने ‘केसरी चैप्टर 2’ पर दिया पहला रिव्यू, बोले- इस सिनेमाई जेम…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version