Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म सीरीज “हेरा फेरी” का तीसरा पार्ट यानी “हेरा फेरी 3” फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. फिल्म को लेकर हाल ही में कई तरह की खबरें आईं जैसे कभी स्टारकास्ट के बाहर जाने की बातें, कभी पब्लिसिटी स्टंट के आरोप. इस बीच अब परेश रावल का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘हेरा फेरी 3’ की रिलीज डेट का खुलासा करते नजर आ रहे हैं.
परेश रावल ने दिया रिलीज को लेकर हिंट
दरअसल, जब कुछ वक्त पहले “अंदाज अपना अपना” का ट्रेलर री-रिलीज हुआ, तो एक फैन ने एक्स प्लेटफार्म (पहले ट्विटर) पर परेश रावल से पूछा, “मिस्टर तेजा, हम बाबूभाई का इंतजार कर रहे हैं.” इस पर परेश रावल ने जवाब दिया, “जल्दी जल्दी… अगले मानसून से पहले!”
फैंस ने इसे फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ा हिंट माना. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 2026 के पहले हाफ में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
अक्षय कुमार ने विवादों पर तोड़ी चुप्पी
अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, “परेश रावल के साथ जो कुछ भी हुआ वो पब्लिसिटी स्टंट नहीं था. मामला लीगल हो गया था. लेकिन अब सब सुलझ चुका है और फिल्म की अनाउंसमेंट कभी भी हो सकती है.” जिससे यह साफ है कि हेरा फेरी 3 की शूटिंग और अनाउंसमेंट दोनों जल्द होने वाली हैं.
क्या था पूरा मामला?
जब परेश रावल ने फिल्म छोड़ी थी तो फैंस निराश हो गए थे. इसके बाद अक्षय कुमार ने भी परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा. कुछ वक्त तक यह मामला चला और फिर परेश रावल ने आधिकारिक पुष्टि की कि अब उन दोनों के बीच मामला सुलझ चूका है. हालांकि, इसके बाद कुछ लोगों ने इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट कहा, लेकिन अक्षय ने साफ कर दिया कि ऐसा नहीं है. अब दोनों एक्टर्स की वापसी के बाद फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है.
यह भी पढ़े: Animal Park Release Date: बॉबी देओल ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ के सीक्वल पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अब पता…