इस डिजाइनर के लहंगे में दुल्हन बनेंगी परिणीति चोपड़ा? राघव चड्ढा संग रोका की खबरों के बीच सामने आया ये VIDEO

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को साथ में लंच और डिनर पर साथ में देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए थे. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में परिणीति डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट हुई.

By Divya Keshri | March 27, 2023 1:27 PM
an image

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के डेटिंग की खबरें सोसल मीडिया पर छाई हुई है. अब रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के परिवार मिल चुके है और जल्द ही बड़ा अनाउंसमेंट करने वाले है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों जल्द ही रोका करने वाले है. इस बीच मुंबई में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर एक्ट्रेस नजर आई. जिसके बाद उनकी शादी की खबरें तेज हो गई है.

मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट हुई परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को साथ में लंच और डिनर पर साथ में देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए थे. अब विरल भयानी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में परिणीति डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट हुई. एक्ट्रेस ने ब्लैक स्टाइलिश आउटफिट पहना था, जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थी. पैपराजी को उन्होंने पोज भी दिया.


वीडियो पर यूजर्स कर रहे कमेंट

परिणीति चोपड़ा के इस वीडियो के देखने के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि शादी की तैयारी शुरू हो गई है. एक मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, मुझे उम्मीद है कि आउटफिट पिंक नहीं होगी. एक यूजर ने लिखा, अरे परी जी राघव चड्ढा कहां है. एक यूजर ने लिखा, अब तो पक्का शादी की तैयारी की जी रही है. बता दें कि हाल ही में मनीष ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के शादी का हर आउटफिट डिजाइन किया था.

Also Read: परिणीति चोपड़ा से शादी करने वाले हैं AAP MP राघव चड्ढा? बताया- जल्द करेंगे बड़ा अनाउंसमेंट
रोका सेरेमनी करेंगे परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा?

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने बताया कि, जल्द ही एक फॉर्मल अनाउंसमेंट और रोका समारोह होगा. अभी तक कोई फॉर्मल समारोह नहीं हुआ है, लेकिन परिवार इस पर चर्चा कर रहे है और जल्द ही कोई सेरेमनी होगा. दोनों परिवार दोनों के एक साथ होने से खुश हैं. अभी तक सेरेमनी के लिए डेट फिक्स नहीं हुआ है क्योंकि दोनों काफी बिजी है. हालांकि छोटा सा सेरेमनी होगा, जिसमें परिवार के सदस्य रहेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version