Parvin Dabas Accident: मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति का हुआ एक्सीडेंट, आईसीयू में एडमिट

एक्टर प्रवीन डबास का एक्सीडेंट हो गया और वो अस्पताल में भर्ती है. उनका हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है. प्रवीन बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति है.

By Divya Keshri | September 21, 2024 11:07 AM
an image

Parvin Dabas Accident: 2000 में रिलीज हुई फिल्म मोहब्बतें क्या आपको याद है? इस फिल्म से प्रीति झंगियानी ने बॉलीवुड में कदम रखा था और रातों-रात स्टार बन गई थी. इस समय प्रीति के पति और एक्टर प्रवीन डबास को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. प्रवीन का एक्सीडेंट हो गया है और वो इस वक्त आईसीयू में एडमिट है. उनका इलाज बांद्रा के एक हॉस्पिटल में चल रहा है. ये दुर्घटना शनिवार सुबह को हुई. प्रीति इस कठिन समय में हॉस्पिटल में अपने पति के साथ है.

प्रवीन डबास का हुआ एक्सीडेंट

प्रो पंजा लीग के प्रवीन डबास को- फाउंडर है, उसने ही एक्टर के एक्सीडेंट में फैंस को जानकारी दी. बयान में बताया गया कि, ”हमें ये बताते हुए खेद है कि प्रवीन डबास का एक्सीटेंड हो गया और वो इस समय अस्पताल में आईसीयू में एडमिट है. घटना की जानकारी अभी भी सामने आ रहा है, लेकिन कंफर्म है कि उनका इलाज किया जा रहा है. हमारी संवेदनाएं परवीन और उनके फैमिली के साथ इस मु्श्किल घड़ी में है. जो भी अपडेट होगा हम आपको बताएंगे. इस समय प्रवीन और उनके प्रियजनों के लिए प्राइवेसी का अनुरोध करते हैं. हम प्रवीन के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं.”

प्रवीन डबास ने इन फिल्मों में किया है काम

प्रवीन डबास ने फिल्म खोसला का घोसला, रागिनी एमएमएस 2 और माई नेम इज खान जैसी मूवीज में काम किया है. खोसला का घोसला में उनकी एक्टिंग दर्शकों ने काफी पसंद किया था. उन्होंने वेब सीरीज मेड इन हेवन में भी काम किया है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी से शादी की है और उनके दो प्यारे बच्चे है. उनके बच्चों का नाम देव और जयवीर है. प्रीति ने चेहरा, जाने होगा क्या और वाह! जैसी मूवीज में काम किया है. आखिरी बार एक्ट्रेस सोनी लिव की वेब सीरीज कपस में नजर आयी थी.

Also Read- मोहब्बतें एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने करवाया स्वीमिंग कॉस्ट्यूम में फोटोशूट, फैंस बोले मैम अभी भी आप . .

Also Read-

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version