Pulkit Kriti Wedding: आज पुलिकत सम्राट संग फेरे लेंगी कृति खरबंदा, जानें मेन्यू से लेकर गेस्ट के बारे में

Pulkit Samrat- Kriti Kharbanda Wedding: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा इन दिनों खबरों में बने हुए है. कपल आज 15 मार्च को सात फेरे लेने वाले है. शादी को लेकर क्या खास तैयारी है, आपको बताते है.

By Divya Keshri | March 15, 2024 2:01 PM
an image

Pulkit Kriti Wedding:पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा आज यानी 15 मार्च को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. आज कपल शाम को दिल्ली एनसीआर के आईटीसी ग्रैंड मानेसर में सात फेरे लेंगे.

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 13 मार्च को शुरू हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 14 मार्च को मेहंदी और संगीत समारोह हुआ.

15 मार्च को दोपहर को हल्दी और शाम को पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी करेंगे. कहा जा रहा है कि शादी में दोनों पक्षों से करीब 200 मेहमान शामिल होंगे. उनकी शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे.

पुलकित सम्राट और कृति की शादी में अली फजल, ऋचा चड्ढा, शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर, वरुण शर्मा और फिल्म निर्माता जोया अख्तर शामिल हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की शादी का मेन्यू काफी खास होगा. उनके मेन्यू में दिल्ली की मशहूर चाट के साथ-साथ कोलकाता, बनारस, राजस्थान और महाराष्ट्र के व्यंजन भी शामिल होंगे.

पुलकित और कृति एक-दूसरे को साल 2019 से डेट कर रहे हैं. दोनों के बीच अनीस बज्मी के ‘पागलपंती’ के सेट के दौरान प्यार पनपा था. सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

पुलकित सम्राट की ये दूसरी शादी होगी. एक्टर ने पहले श्वेता रोहिरा से शादी की थी. हालांकि 11 महीने के बाद ही उनके रिश्ते में खटास आ गई और दोनों अलग हो गए.

पुलकित पिछली बार फिल्म फुकरे 3 में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी ने काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.

पुलकित सम्राट ने वीरे की वेडिंग, तैश और पागलपंती जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा वो ‘मेड इन हेवन’ सीजन 2 में भी दिखे थे. जबकि कृति खरबंदा अगली बार रिस्की रोमियो में सनी सिंह के अपोजिट दिखेंगी.

Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Wedding: पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की शादी का कार्ड वायरल, इन दिन लेंगे सात फेरे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version