Pushpa 2 की रिलीज से पहले सामने आयीं ये गुडन्यूज, पुष्पा 3 को लेकर मिला बड़ा हिंट

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट अब बदल गई है. अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट कर ये जानकारी दी. इस बीच फैंस के लिए एक गुडन्यूज आ गई. 'पुष्पा 2' के बाद अब 'पुष्पा 3' भी आएगी.

By Divya Keshri | October 25, 2024 9:22 AM
feature

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी पुष्पा 2: द रूल को लेकर नया अपडेट आया है. इस अपडेट को जानने के बाद फैंस खुश हो जाएंगे. पहले फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल गई. अब मूवी को आप एक दिन पहले यानी 5 दिसंबर को थिएर्टस में देख पाएंगे. मेकर्स ने ये बड़ी घोषणा की है. इसके अलावा मेकर्स ने पुष्पा 3 को लेकर हिंट दिया है.

पुष्पा 3 को लेकर सामने आया ये अपडेट

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, निर्माता रवि शंकर पुष्पा 3 लेकर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा कि पुष्पा 2 काफी लंबा हो गया, जिसके बाद पुष्पा 3 बनने की बात कही जाने लगी. इसकी स्टोरीलाइन डिस्कस की जा चुकी है. कुछ समय पहले अल्लू अर्जुन ने भी पुष्पा 3 को लेकर एक फिल्म फेस्टिवल में कंफर्म किया था. हालांकि मेकर्स ने अभी इसकी घोषणा नहीं की है और इसके लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा.

पुष्पा 2 का बजट

सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज का किरदार निभाया है. मूवी में उनके दमदार एक्टिंग की वजह से एक्टर को नेशनल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल गया है. पुष्पा 2: द रूल को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट हाई है और दर्शक जानना चाहते हैं कि अगले पार्ट में कहानी कैसे आगे बढ़ेगी. रश्मिका मंदाना, श्रीवल्ली की भूमिका में दिखेंगी, जबकि फहाद फासिल, भंवर सिंह शेखावत के किरदार में पुष्पा राज को कड़ी टक्कर देते दिखेंगे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 का बजट 500 करोड़ रुपये माना जा रहा है.

Also Read- Pushpa 2: रिलीज से पहले ही सुनामी लेकर आई ‘पुष्पा 2’, फिल्म का प्री-रिलीज कलेक्शन जान घूम जाएगा दिमाग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version