Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 का क्रेज हुआ खत्म, 54 दिन की कमाई लाखों में सिमटी, जानें टोटल कलेक्शन
Pushpa 2 Box Office Collection Day 54: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ओटीटी पर जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसके बारे में मेकर्स ने घोषणा कर दी है. अब मूवी को रिलीज हुए 54 दिन हो गए हैं और इसकी टोटल कमाई बताते हैं.
By Divya Keshri | January 28, 2025 9:20 AM
Pushpa 2 Box Office Collection Day 54: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म में उनके डांस मूव्स, डायलॉग्स और स्टंट को देखकर सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब सीटियां बजाई. मूवी ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया. फिल्म 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. अब जल्द ही ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है और मेकर्स ने इसकी घोषणा कर दी है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिल्क्स पर रिलीज होने वाली है. हालांकि दुनियाभर में 1738.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली मूवी का अब क्रेज अब भारत में कम होता जा रहा है. 27 जनवरी को मूवी की कमाई में गिरावट देखी गई. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने अबतक कितना बिजनेस कर लिया.