Pushpa 2 Box Office Day 56: OTT रिलीज के बाद भी सिनेमाघरों में नहीं थमी ‘पुष्पा 2’ की कमाई, जानें बुधवार के आकड़े

Pushpa 2 Box Office Day 56: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्शन-थ्रिलर 'पुष्पा 2' अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का सिनेमाघरों में दबदबा बना हुआ है. आइए बताते हैं 56वें का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

By Sheetal Choubey | January 30, 2025 1:33 PM
an image

Pushpa 2 Box Office Day 56: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए अब 2 महीने होने जा रहे हैं. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें लाल चंदन की तस्करी और उसकी जांच के इर्द-गिर्द घूमती कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं. अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक दे चुकी है, लेकिन खास बात यह है कि इसके बावजूद इस फिल्म का हाइप सिनेमाघरों में बना हुआ है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने 56वें दिन कितना कलेक्शन किया है.

‘पुष्पा 2’ के 56वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सैकनलिक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का 56 दिनों का कुल कलेक्शन 1232.94 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म ने 51वें दिन 30 लाख का कारोबार किया. वहीं, 52वें दिन 45 लाख, 53वें दिन 1 करोड़ और 54वें दिन 30 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा. पुष्पा 2 की कमाई में 55वें दिन गिरावट दर्ज हुई और फिल्म ने 15 लाख की कमाई की. इसके बाद बुधवार को कमाई में फिर उछाल देखने को मिला और अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने 56वें दिन 17 लाख रुपये का बिजनेस कर दिया है.

पुष्पा 2 की अबतक की कमाई

  • अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ का कारोबार किया.
  • दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 264.8 करोड़ की कमाई की.
  • फिल्म ने तीसरे हफ्ते ‘पुष्पा 2: द रूल’ 129.5 करोड़ की कमाई की.
  • चौथे हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ ने 69.65 करोड़ की कमाई की थी.
  • पांचवें हफ्ते में फिल्म की कलेक्शन 25.25 करोड़ रुपये रहा था.
  • छठे हफ्ते में ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 9.7 करोड़ की कमाई की थी.
  • सातवें हफ्ते में फिल्म का कारोबार 5.85 करोड़ रुपये रहा.

पुष्पा 2 ओटीटी रिलीज

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्शन-थ्रिलर ‘पुष्पा 2’ अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसे आप हिंदी, तेलुगु, तमिल और मायलम भाषा में एंजॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Sky Force Box Office Day 6: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स क्रैश हुई या भरी ऊंची उड़ान, जान लें कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version