Pushpa 2: साल के आखिरी दिन पुष्पा 2 का जादू हुआ थोड़ा कम, 26वें दिन का कलेक्शन जान हो जाएंगे हैरान

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 26: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने चौथे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में अपना दबदबा बनाए रखा है. फिल्म ने सोमवार को कितनी कमाई की, इसके बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | December 31, 2024 7:47 AM
an image

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 26: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रही. फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म का सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन जारी है. फिल्म में फहद फासिल ने विलेन का रोल निभाया है और रश्मिका मंदाना, श्रीवल्ली के किरदार में दिखी है. इसके अलावा फिल्म में सपोर्टिंग रोल में जगपति बाबू, प्रताप बंडारी, सुनील, अनसूया भारद्वाज दिखे हैं.

26वें दिन फिल्म पुष्पा 2 ने कितनी कमाई की

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 26वें दिन भारत में 6.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, हिंदी वर्जन ने 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की. सोमवार को मूवी ने सबसे कम कमाई की. अबतक टोटल कमाई मूवी ने 1163.65 करोड़ रुपये का कर लिया है.

भारत में पुष्पा 2 ने डे वाइज कितना कलेक्शन किया

  • पुष्पा 2 पहला हफ्ता- 725.8 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन सातवां दिन- 43.35 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन आठवां दिन- 19.03 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन नौवां दिन- 36.4 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन दसवां दिन- 63.3 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन ग्याहरवां दिन- 76.6 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 12वां दिन- 27.75 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 13वां दिन- 24.25 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 14वां दिन- 20.55 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 15वां दिन- 17.75 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 16वां दिन- 14.3 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 17वां दिन- 22.75 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 18वां दिन- 32.95 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 19वां दिन- 12.25 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 20वां दिन- 14.5 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 21वां दिन- 19.5 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 22वां दिन- 10.5 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 23वां दिन- 8.75 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 24वां दिन- 12.5 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 25वां दिन- 16 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन 26वां दिन- 6.65 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 का टोटल कलेक्शन- 1163.65 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Pushpa 2: फायर नहीं, वाइल्डफायर है पुष्पा 2, बॉक्स ऑफिस पर 24वें दिन भी तहलका मचा रही फिल्म, जानें टोटल कमाई

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 OTT Release: 9 जनवरी को पुष्पा 2 ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, मेकर्स बोले- 56 दिनों से…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version