Rashmika Mandanna: नो मेकअप लुक में ऐसी दिखती हैं ‘श्रीवल्ली’, रश्मिका मंदाना का वीडियो हो रहा वायरल
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी एक्टिंग और मुस्कान से फैंस को दीवाना बना देती है. रश्मिका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नो मेकअप लुक में दिख रही है. जिसके बाद यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
By Divya Keshri | October 3, 2022 8:47 AM
Rashmika Mandanna No Makeup Look: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का दीवाना आज कौन नहीं है. पुष्पा की ‘श्रीवल्ली’ यानी रश्मिका, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुडबॉय से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. इन दिनों वो किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती है. अब एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में स्पॉट हुई. येलो आउटफिट में वो काफी स्टनिंग लगी.
रश्मिका मंदाना का नो मेकअप लुक
रश्मिका मंदाना को बिना मेकअप के एक स्पा के बाहर स्पॉट किया गया. विरल भयानी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो येलो सलवार-सूट में काफी खूबसूरत दिखी. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को हंसकर पोज भी दिया. उनके बाल बंधे हुए थे और हाथ में मास्क था. उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे है.
यूजर्स के कमेंट
रश्मिका मंदाना को नो मेकअप में देखकर कुछ यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे है. तो कुछ उन्हें इस लुक में ऑडनरी बता रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सिंपल ग्रॉजियर्स. इंस्टा यूजर ने लिखा, बिना मेकअप का हाल. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये कहां से नेशनल क्रश लगती है. एक और ने लिखा, आ गई असलियत सामने.
रश्मिका मंदाना नजर आई थी गोविंदा के साथ
हाल ही में रश्मिका मंदाना ‘DID सुपर मॉम्स’ में आई थी. इसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और शो के जज रेमो डिसूजा के साथ सामी-सामी गाने पर डांस किया था. इसके अलावा एक इवेंट में एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ भी इसी सॉन्ग पर डांस किया था. बता दें कि पुष्पा पार्ट 2 जल्द ही आने वाला है.
रश्मिका अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर और पावेल गुलाटी के साथ गुडबॉय में नजर आने वाली है. फैमिली ड्रामा 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उनकी दो और हिंदी फिल्में पाइपलाइन में हैं, रणबीर कपूर के साथ एनिमल और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू.