Raid 2 में अजय देवगन साथ काम करने पर वाणी कपूर का रिएक्शन, बोलीं- सम्मान की बात…
Raid 2: राज कुमार गुप्ता की निर्देशित 'रेड 2' में अजय देवगन और रितेश देशमुख लीड रोल में हैं. वहीं, वाणी कपूर फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. अब एक्ट्रेस एएनआई से बात करते हुए अजय संग स्क्रीन शेयर करने का अनुभव साझा किया है.
By Sheetal Choubey | May 4, 2025 6:36 PM
Raid 2: अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में इस बार दो नए चेहरे नजर आ रहे हैं. पहला खलनायक के किरदार में रितेश देशमुख और दूसरा अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में वाणी कपूर. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब फिल्म की एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अजय देवगन संग स्क्रीन शेयर करने पर बात की है. उनके लिए अजय के साथ काम करना बहुत ही सम्मान की बात है.
अजय देवगन साथ काम करने पर तोड़ी चुप्पी
वाणी कपूर ने एएनआई के साथ खास इंटरव्यू में अजय देवगन के साथ काम करने को सम्मान की बात बताई. उन्होंने कहा, “अभिनेताओं के लिए हमेशा ऐसे लोगों की एक बकेट लिस्ट होती है, जिनके साथ वे रचनात्मक रूप से सहयोग करना चाहते हैं. मैं हमेशा से अजय देवगन के काम की बहुत बड़ी फैन रही हूं. वह कैमरे पर प्रकृति की एक ताकत हैं और मेरे पास उनकी बहुत सारी फिल्में हैं, जो मुझे बहुत पसंद हैं. इसलिए अजय सर के साथ स्क्रीन साझा करना सम्मान की बात है, जिन्हें हमारे देश के ऑल टाइम बेस्ट एक्टर में से एक माना जाता है.”
‘मैं अपनी खुशी को रोक नहीं….’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि उनके साथ काम करना और सेट पर उन्हें देखना एक कलाकार के तौर पर मेरे अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा. रेड सबसे मनोरंजक प्रासंगिक फिल्मों में से एक है और इसमें अजय सर ने कमाल का अभिनय किया है! इसलिए, मैं वास्तव में अपनी खुशी को रोक नहीं पा रही हूं कि मैं उनकी विशाल फ्रैंचाइज का हिस्सा हूं, जो निश्चित रूप से दुनिया भर के लोगों का फिर से मनोरंजन करेगी.”