Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की रेड 2 पास हुई या फेल, ओपनिंग डे पर करेगी इतना कलेक्शन

Raid 2 Advance Booking: साल 2018 में रिलीज हुई रेड में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, अजय देवगन अपनी एक बार फिर साहसी आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फैंस एक्शन थ्रिलर को देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. आइये जानते हैं अब तक कितने टिकट बिक चुके हैं.

By Ashish Lata | April 29, 2025 12:50 PM
an image

Raid 2 Advance Booking: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर रेड 2 बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में अजय एक ईमानदार आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में फिर से नजर आएंगे. एक्शन थ्रिलर पहले पार्ट से भी ज्यादा एक्साइटिंग होने वाली है. 1 मई को ग्रैंड रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. दर्शक सिंघम एक्टर की 75वीं रेड देखने के लिए धड़ाधड़ टिकट खरीद रहे हैं. आइये जानते हैं इसने अब तक कितने करोड़ की कमाई कर ली है.

रेड ने एडवांस बुकिंग में बेच डाले इतने टिकट

नंबर एग्रीगेटिंग वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, रेड 2 ने 59693 टिकटें बेचीं, जिससे पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये की कमाई हुई. ब्लॉक बुक की गई सीटों को जोड़ने के साथ, यह संख्या बढ़कर 3.13 करोड़ हो गई है. अभी फिल्म रिलीज में दो दिन बचे हैं. ऐसे में संख्या और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.

रेड 2 दर्शकों को करेगा एंटरटेन

पहली फिल्म की भारी सफलता के बाद, अजय देवगन दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए वापस आ गए हैं. रेड 2 का टीजर रोमांच, रहस्य और ड्रामा से भरा हुआ है. सिंघम स्टार, अमय पटनायक बनकर एक और हाई-स्टेक मिशन पर जाते हैं और झूठ का पर्दाफाश करते हैं. वहीं रितेश देशमुख विलेन के रोल में चमक रहे हैं. अधिकारी और राजनेता के बीच की तीखी नोकझोंक दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाली है.

रेड 2 के बारे में

रेड 2 का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है और इसकी दमदार स्क्रिप्ट रितेश शाह, करण व्यास और जयदीप यादव ने लिखी है. फिल्म में वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और यशपाल शर्मा मेन लीड के तौर पर दिखाई दे रहे हैं. पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज ने फिल्म का समर्थन किया है. रेड 2, 2018 की हिट रेड का सीक्वल है.

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 12: अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ 12 दिन बाद हिट हुई या फ्लॉप? जानें टोटल कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version