Raid 2 Advance Booking: दूसरे दिन ‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग में तगड़ा इजाफा, कमाई ने डंका बजा दिया
Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड मूवी 'रेड 2' सिर्फ दो दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. रविवार से फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई और अब उसे दो दिन होने जा रहे. ऐसे में आइए बताते हैं दूसरे दिन फिल्म ने कितने टिकट्स बेचे हैं.
By Sheetal Choubey | May 1, 2025 7:51 AM
Raid 2 Advance Booking Day 2: अजय देवगन एक बार फिर बड़े पर्दे पर ब्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अमय पटनायक के किरदार में अपनी मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर ‘रेड 2’ के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं. इस बार फिल्म में उनके साथ दो नए चेहरे नजर आएंगे. पहला खलनायक की भूमिका में रितेश देशमुख और दूसरी इलियाना की जगह वाणी कपूर पार्ट 2 में अजय देवगन की पत्नी का रोल कर रही हैं. यह फिल्म 1 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है. रविवार, 27 अप्रैल से फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. पहले दिन धांसू कमाई करने के बाद दूसरे दिन कमाई में इजाफा देखने को मिला है. ऐसे में आइये जानते हैं ‘रेड 2’ ने दूसरे दिन कितने टिकट्स बेचे हैं.
रेड 2 एडवांस बुकिंग कलेक्शन डे 2
रविवार, 27 अप्रैल से शुरू हुई ‘रेड 2’ की एडवांस का आज दूसरा दिन है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन सोमवार सुबह 10 बजे तक 3956 शोज के लिए कुल 29580 टिकटों की हो गई है, जिसके बाद फिल्म ने रिलीज से पहले 92.19 लाख रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. वहीं, अगर ब्लॉक सीटों की बात करें तो फिल्म ने अबतक करीब 2.06 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं, पुरे दिन की कमाई के बाद इनमें शानदार इजाफा दर्ज किया जा सकता है. मालूम हो रेड 2 ने पहले दिन महज 1.02 करोड़ टिकट्स बेचे थे.
कितने शहरों में ज्यादा टिकट्स बीके?
रेड 2 के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए सबसे ज्यादा टिकट्स महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और तमिल नाडु में रेड 2 के सबसे ज्यादा टिकट्स बुक हुए.