अजय देवगन ने 84 करोड़ रुपये के प्राइवेट जेट खरीदने पर तोड़ी चुप्पी, Raid 2 एक्टर बोले- खरीदने का प्लान…

साल 2010 में अजय देवगन के प्राइवेट जेट खरीदने की खबरें आई थीं, जिसकी कीमत 84 करोड़ बताई गई थी. अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में साफ किया कि यह सच नहीं है. उन्होंने कहा कि प्लान था और डील भी हुई थी, लेकिन आखिर में खरीद नहीं पाए.

By Divya Keshri | May 2, 2025 7:54 AM
feature

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म रेड 2 फाइनली एक लंबे इंतजार के बाद 1 मई को रिलीज हो गई है. रेड 2, 2018 की क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड का सीक्वल है. राजकुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित फिल्म में एक्टर ने बहादुर आयकर अधिकारी अमय पटनायक का रोल दोहराया है. उनकी लड़ाई फिल्म में दादा मनोहर भाई (रितेश देशमुख) के खिलाफ हैं, जो एक भ्रष्ट नेता है. रेड के रिलीज के बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि क्या उनके पास 84 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट है या नहीं.

क्या अजय देवगन के पास बॉलीवुड में सबसे पहला प्राइवेट जेट था?

दरअसल, साल 2010 में ऐसी चर्चा थी कि अजय देवगन ने एक प्राइवेट जेट खरीदा है, जिसकी कीमत 84 करोड़ रुपये है. उस समय ऐसा कहा गया कि एक्टर बॉलीवुड स्टार हैं, जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट है. लांकि, अजय देवगन ने कभी इस बात का सार्वजनिक तौर पर दावा नहीं किया, लेकिन यह चर्चा आज भी लोगों के बीच कौतूहल का विषय बनी हुई है. अब इतने सालों बाद एक्टर ने इसपर बात की. उन्होंने BookMyShow Unscripted में बताया कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है. एक्टर में कहा, “नहीं, बिलकुल नहीं. मैं इसे खरीदने का प्लान बना रहा था और एक डील भी हासिल कर लिया था, लेकिन यह नहीं हो पाया. इसलिए, यह सच नहीं है.”

रेड 2 हुई सिनेमाघरों में रिलीज

अजय देवगन की रेड 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसने ओपनिंग डे पर 18.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई वीकेंड पर बढ़ने की उम्मीद है. इसमें वह अमय पटनायक के रूप में लौटे हैं. रेड 2 में रितेश देशमुख विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं, जो अजय के किरदार को टक्कर देते दिखेंगे. वहीं, वाणी कपूर ने अमय की पत्नी की भूमिका निभाई है, जिसे पहले भाग में इलियाना डिक्रूज़ ने निभाया था.

यहां पढ़ें- Ajay Devgn Rejected Films: अजय ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट, दूसरे एक्टर्स की खुल गई किस्मत, सभी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version