Raid 2: अजय देवगन ने रेड 2 की सक्सेस को कुछ यूं किया सेलिब्रेट, कहा- वारंट के साथ…
Raid 2: अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर रेड 2 थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है. मूवी को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया और इसे मस्ट वॉच बताया. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ तक कमा लिए हैं. इससे अजय देवगन काफी खुश हो गए और उन्होंने खास तरह से इसे सेलिब्रेट किया.
By Ashish Lata | May 2, 2025 6:00 PM
Raid 2: अजय देवगन और वाणी कपूर स्टारर रेड 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिव्यू मिला. एक्शन ड्रामा में अजय ने आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका को दोहराया है, जो 2018 की हिट रेड का सीक्वल है. वहीं वाणी कपूर उनकी पत्नी के रोल में नजर आ रही है. रितेश विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. मूवी रिलीज के बाद अजय ने इस सक्सेस को कुछ यूं सेलिब्रेट किया.
अजय देवगन ने कुछ यूं सेलिब्रेट की रेड 2 की सफलता
दरअसल अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तसवीर शेयर की. जिसमें वह मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. एक्टर ने ब्लैक कलर का शर्ट पहना है. तसवीर के साथ कैप्शन में लिखा, “मुस्कुराते हुए…लेकिन वारंट के साथ! #रेड 2 सिनेमाघरों में.” सैकनिल्क के अनुमान के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन 18.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह 2025 की अब तक की तीसरी सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बन गई.
रेड 2 में किसने निभाया कौन सा किरदार
रेड 2 में अजय आयकर अधिकारी की अपनी भूमिका को दोहराते हुए, अपने दुर्जेय प्रतिद्वंद्वी दादाभाई का सामना करते हैं, जिसका किरदार रितेश देशमुख ने निभाया है. दोनों कलाकारों के बीच का क्लैश बड़े पर्दे पर देखना मजेदार था. फैंस ने भी सोशल मीडिया पर रेड 2 को काफी सपोर्ट किया. एक यूजर ने लिखा, ”बेहतरीन एक्शन और थ्रिल वाली फिल्म… इसे देखने से बिल्कुल भी न चूंके.”
रेड 2 के बारे में
राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित रेड 2, साल की सबसे मनोरंजक फिल्मों में से एक होने का वादा करती है. मूवी की पहली किस्त 2018 में रिलीज हुई थी. यह 1980 के दशक में भारतीय राजस्व सेवा के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से की गई वास्तविक जीवन की आयकर छापेमारी से प्रेरित थी. इसमें अजय एक ईमानदार आयकर अधिकारी की भूमिका निभाते हैं, जो लखनऊ में एक प्रभावशाली व्यक्ति पर छापा मारता है. मूवी का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. पैनोरमा स्टूडियो ने इस फिल्म का निर्माण किया है, जिसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है.