Raid 2 Box Office Collection Day 16: रेड 2 की कमाई ने मारी पलटी, जानिए 16वें दिन तक कितना कलेक्शन किया
Raid 2 Box Office Collection Day 16: अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की रेड 2 ने जाट, केसरी 2 जैसी फिल्मों से अच्छा प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर किया. फिल्म की कहानी को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सपोर्ट किया. आइए 16वें दिन के कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | May 16, 2025 9:16 AM
Raid 2 Box Office Collection Day 16: अजय देवगन की क्राइम ड्रामा रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर अभी तक अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दो हफ्ते बाद भी थिएटर्स में बनी हुई है. मूवी को सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 ने अच्छा कंपीटीशन दिया. इसके अलावा साउथ की दो फिल्मों रेट्रो और हिट 3 से भी रेड 2 को तगड़ा मुकाबला मिला. फिल्म के 16वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा आ गया है, जो आपको बताते हैं.
रेड 2 ने 16वें दिन कमा लिए अभी तक इतने करोड़ रुपये
डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता की फिल्म रेड 2 का दूसरा हफ्ता खत्म होने वाला है. sacnilk के अनुसार, 16वें दिन मूवी ने 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. उम्मीद जताई जा रही है वीकेंड पर फिल्म शानदार कमाई करेगी. अभी तक मूवी ने टोटल कमाई 136.43 करोड़ रुपये की कर ली है.