Raid 2 Box Office Collection Day 18: ‘रेड 2’ बनी बॉक्स ऑफिस की नई हिट, सिंघम रिटर्न्स की कमाई पर पड़ी भारी, जानें कलेक्शन
Raid 2 Box Office Collection Day 18: अजय देवगन की रेड 2 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म ने सिंघम रिटर्न्स के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि मिशन: इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग के रिलीज से रेड 2 की कमाई पर असर पड़ेगा. चलिए आपको 18वें दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | May 18, 2025 9:02 AM
Raid 2 Box Office Collection Day 18: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की फिल्म ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रही. सात साल बाद फिर से अजय इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक के किरदार में नजर आए. फिल्म रिलीज के बाद से ही अच्छी कमाई कर रही है. रेड 2 ने फिल्म ‘द भूतनी’ को धून चटा दिया और कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया. अब रेड 2 की टक्कर मिशन: इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग से है. आइए आपको फिल्म के 18वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.
सिंघम रिटर्न्स को रेड 2 ने छोड़ा पीछे
रेड 2 ने अब तक के कलेक्शन से यह साबित कर दिया है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है. हालांकि टॉम क्रूज की लेटेस्ट रिलीज मिशन: इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग के आने से रेड 2 की कमाई पर असर पड़ेगा. अगर ये फिल्म रिलीज नहीं होती तो रेड 2 और अच्छा कमाई करती. sacnilk के अनुसार, 18वें दिन मूवी ने 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शाम तक ये डाटा अपडेट हो जाएगा. नेट कलेक्शन मूवी ने 143.36 करोड़ रुपये का कर लिया है. रेड 2 ने सिंघम रिटर्न्स के लाइफटाइम कलेक्शन 140.60 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ दिया है.