Raid 2 Box Office Collection Day 23: अजय देवगन की फिल्म 23 दिन बाद हिट हुई या फ्लॉप, जानें यहां टोटल कमाई
Raid 2 Box Office Collection Day 23: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर 23वें दिन भी टिके रहने में कामयाब रही है. शुरुआती दिनों में शानदार कमाई करने वाली फिल्म की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है. फिल्म की कमाई घट रही है. आइए जानते हैं 23वें दिन का कलेक्शन.
By Divya Keshri | May 23, 2025 10:45 AM
Raid 2 Box Office Collection Day 23: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर 23 दिन बाद भी बनी हुई है. फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म ने शुरुआती दिनों में कमाल का कलेक्शन किया था, लेकिन अब इसकी कमाई हर बीतते दिन के बाद घटती जा रही है. 23 दिन में ही फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल हो गया. आइए आपको 23वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
23वें दिन का कलेक्शन यहां जानें
अजय देवगन की रेड 2 इस साल छावा के बाद दूसरी बॉलीवुड मूवी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. रेड 2 को टक्कर देने के लिए उसके सामने तो कोई फिल्म नहीं है, लेकिन आज राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चुक माफ रिलीज हुई है. इसके अलावा फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 के रिलीज का भी असर रेड 2 की कमाई पर दिखा. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 23वें दिन फिल्म ने 0.01 करोड़ रुपये की कमाई की है और ये शाम तक आंकड़े अपडेट होंगे. फाइनल कलेक्शन मूवी ने करोड़ रुपये का कर लिया है.