‘रेड 2’ ने तीसरे दिन की इतनी कमाई
फिल्म ‘रेड 2’ ने सनी देओल की जाट को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. जहां जाट ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 9 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि रेड 2 ने 18 करोड़ रुपये पहले दिन कमाए. हालांकि रेड 2 की कमाई में दूसरे दिन गिरावट देखी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर मूवी के कलेक्शन में सुधार दिखेगा. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, रेड 2 ने तीसरे दिन अभी तक 18 करोड़ रुपये की कमाई की. टोटल कमाई फिल्म ने 31.05 करोड़ रुपये की कर ली है.
- Raid 2 Box Office Collection Day 1- 18. 25 करोड़ रुपये
- Raid 2 Box Office Collection Day 2- 11.75 करोड़ रुपये
- Raid 2 Box Office Collection Day 3- 18 करोड़ रुपये
Raid 2 Total Collection- 49.25 करोड़ रुपये
इलियाना डिक्रूज को रिप्लेस करने पर क्या बोलीं वाणी कपूर?
जय देवगन की फिल्म रेड में इलियाना डिक्रूज ने काम किया था और अब रेड 2 में वाणी कपूर ने उन्हें रिप्लेस किया है. इसपर अजय ने कहा, आपने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी देखा होगा कि ऐसा होता है. फिर भी, सीन कॉनरी अब जेम्स बॉन्ड नहीं हैं. असल में लोग किरदार को फॉलो करते हैं, ”कलाकार बदलते रहते हैं. वहीं, इलियाना को रिप्लेस करने पर वाणी ने कहा, पहली वाली से कोई जलन नहीं है. हमारे बीच ऑफ-स्क्रीन भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है.”
यहां पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 2: ‘ रेड 2’ की तूफानी कमाई जारी, दूसरे दिन भी बरकरार जलवा, क्या बनेगी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?