Raid 2 Box Office Collection Day 36: अजय देवगन की फिल्म 36वें दिन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक कितना किया कलेक्शन
Raid 2 Box Office Collection Day 36: अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म 'रेड 2' ने सिनेमाघरों में एक महीने से ज्यादा का समय बिता लिया है. फिल्म अभी भी धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. हालांकि हाउसफुल 5 के रिलीज होने से फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा. आइए 36वें दिन का कलेक्शन जानिए.
By Divya Keshri | June 6, 2025 1:03 PM
Raid 2 Box Office Collection Day 36: सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर फिल्म रेड 2 को एक महीने से ज्यादा हो गया है. फिल्म 1 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में अजय ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीता और शानदार कहानी के दम पर रेड 2 सुपरहिट साबित हुई. फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और जमकर नोट छापे. मूवी की कमाई अब थम गई है. चलिए 36वें दिन के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
जानें 36वें दिन रेड 2 की कमाई
sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, रेड 2 ने 36वें दिन 0.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. टोटल कमाई मूवी ने 170.40 करोड़ रुपये का कर लिया है. हालांकि रेड 2 ने भूल चुक माफ, केसरी वीर, केसरी चैप्टर 2, द भूतनी को कड़ी टक्कर दी. जहां केसरी वीर और द भूतनी तो रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से नीचे गिर गई. आज 6 जून को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 रिलीज हुई है और दर्शक इसे अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं. ऐसे में रेड 2 की कमाई में अब इजाफा होने के बहुत कम चांस है.