शाहरुख खान की डंकी गुरुवार, 21 दिसंबर को रिलीज हो गई. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल है. पठान-जवान की सफलताओं के बाद, राजकुमार हिरानी निर्देशित डंकी भी ब्लॉकबस्टर हिट बनने के रास्ते पर है.
हाल ही में डंकी की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी. जिसमें राजकुमार हिरानी टीम के साथ फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए वीडियो सामने आया है.
The cast and crew were all smiles post Dunki's special screening 🥺🤍#VickyKaushal #RajkumarHirani #TaapseePannu #Dunki pic.twitter.com/Bd6rW9aCek
— A 🕊️ (@scrappinthrough) December 21, 2023
वीडियो में राजकुमार हिरानी के साथ-साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में राजकुमार हंसते हुए दिख रहे है क्योंकि वो फिल्म को मिल रहे रिएक्शन पर चर्चा कर रहे थे.
इस वीडियो में शाहरुख खान नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि वो उस समय आनंद पंडित के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. बता दें कि फिल्म में किंग खान का रोल हार्डी ने निभाया था.
हाल ही में एक प्रेस मीट में शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म डंकी के बारे में तीन शब्दों में बताया. उन्होंने कहा, “राजकुमार हिरानी, मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म और कृपया 21 दिसंबर को देखें.
शाहरुख खान को लगता है कि उनकी आने वाली फिल्म डंकी उन लोगों के बारे में है जो घर से दूर रह रहे हैं. उन्होंने कहा था, डंकी उन सभी लोगों के बारे में है, जिन्होंने काम के कारण अपना घर छोड़ दिया है और कहीं और घर बना लिया है, जैसे आप लोगों ने दुबई में बनाया है. हम जहां भी होते हैं वह घर बन जाता है. यह फिल्म उसी का जश्न मनाती है.”
Sacnilk.com के मुताबिक, डंकी ने पहले दिन 29.20 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि शुरुआती अनुमान की मानें तो दूसरे दिन इसने 20 करोड़ रुपये की कमाई की. डंकी ने दो दिनों में सभी भाषाओं से 49.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि आने वाले दिनों में इसकी कमाई में इजाफा होगा.
डंकी के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब लोग जानना चाहते हैं कि ये किस ओटीटी पर और कब रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी.
डंकी में आपको शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आएंगे. इसमें विक्की और बोमन का कैमियो रोल है.
फिल्म की कहानी पंजाब के लाल्टू में रहने वाले तीन दोस्तों मनु (तापसी पन्नू) बग्गू (विक्रम कोचर) और बल्ली (अनिल ग्रोवर) की है, जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और उन्हें अपनी इन सभी परेशानियों का जवाब इंग्लैंड की किसी भी नौकरी में नजर आता है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर