Ramayana: जयदीप अहलावत ने इस वजह से रिजेक्ट की रामायण, बोले- विभीषण के साथ रावण का…

Ramayana: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की रामायण साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि क्या आप जानते हैं कि जयदीप अहलावत को ये मूवी ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया.

By Ashish Lata | June 24, 2025 1:14 PM
an image

Ramayana: बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत इस समय इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी दमदार कमाई से जबरदस्त फैन-फॉलोइंग बनाई है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में वह सैफ अली खान की फिल्म ज्वैल थीफ में दिखाई दिए थे. इसके बाद ऐसी खबरें आई कि अभिनेता रामायण का भी हिस्सा थे, जिसमें रणबीर कपूर और साई पल्लवी मुख्य भूमिका में हैं. अब एक्टर ने इन रूमर्स पर रिएक्ट किया.

जयदीप अहलावत ने क्यों रिजेक्ट की थी रामायण

जयदीप अहलावत ने द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें रामायण ऑफर हुई थी या नहीं. एक्टर ने कहा, “रामायण मुझे ऑफर हुआ था, लेकिन टाइमिंग मैच नहीं हो रही थी.” अभिनेता ने आगे कहा, “उनको एक खास टाइमिंग चाहिए थी, क्योंकि विभीषण के साथ रावण का होना जरूरी है… तो दो एक्टर्स की डेट्स एक साथ मैच होना चाहिए था. मुझे यकीन है कि रावण की डेट्स मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण होंगी.” केजीएफ स्टार यश के फिल्म में रावण की भूमिका निभाने की पुष्टि हो गई है.

रामायण फिल्म के बारे में

रामायण को लेकर काफी बज है. दर्शक मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भगवान राम और देवी सीता के रूप में रणबीर कपूर और साई पल्लवी दिखाई देंगे. फिल्म के सेट से कई तसवीर भी वायरल हो चुकी है. जिसमें उन्हें अपने गेटअप में देखा गया था. इस फिल्म में सनी देओल, रवि दुबे और लारा दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसे दो भागों में रिलीज किया जाना है, पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग 2027 में रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Kannappa: मंचू विष्णु की फिल्म की कहानी से हटा पर्दा, इतना होगा रनटाइम, रिलीज से पहले जानें सबकुछ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version