Ramayana Part 1 में सिर्फ इतने मिनट रावण के रूप में दिखेंगे यश, पहले पार्ट में इसपर रहेगा फोकस

Ramayana Part 1: रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर रामायण पार्ट 1 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स की ओर से मूवी का धांसू अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया. इसमें स्टारकास्ट रिवील हुआ. अब सुपरस्टार यश का स्क्रीन टाइम कितना होगा, इसका खुलासा हुआ. साथ ही पहले पार्ट की स्टोरी से भी पर्दा हटा.

By Ashish Lata | July 9, 2025 6:20 PM
an image

Ramayana Part 1: रामायण पार्ट 1: अनाउंसमेंट वीडियो में रणबीर कपूर और सुपरस्टार यश की एक झलक के साथ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फैंस रामायण की रिलीज के लिए सुपरएक्साइटेड हो गए. नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित इस महाकाव्य का पुनर्कथन कथित तौर पर भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा दृश्य नाटक है. फिल्म सिनेमाघरों में दो भागों में रिलीज होगी. अब पहले पार्ट में यश का स्क्रीन टाइम कितना होगा, इसका खुलासा हो गया है.

रामायण पार्ट 1 में इतना होगा यश का स्क्रीन टाइम

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, रामायण के सह-निर्माता यश, रामायण पार्ट 1 में लगभग पंद्रह मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखाई देंगे. यह डिसीजन स्टोरीलाइन को देखते हुए लिया गया है. पार्ट 2 में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. जिसे देखने में दर्शकों को वाकई में मजा आएगा. महाकाव्य का पहला भाग राम, सीता और लक्ष्मण के अयोध्या से वनवास की कहानी दिखाएगा. निर्माताओं ने पौराणिक महाकाव्य के पहले भाग की शूटिंग पूरी कर ली है, जबकि दूसरे भाग की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होगी.

रामायण के बारे में

रामायण की पहली झलक जारी होने के बाद, रणबीर कपूर और साई पल्लवी अभिनीत इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है. यश रावण का किरदार निभाएंगे, रणबीर कपूर भगवान राम का, साई पल्लवी मां सीता का, जबकि सनी देओल और रवि दुबे क्रमशः हनुमान और लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो यश जल्द ही रामायण के अलावा ऐतिहासिक गैंगस्टर एक्शन फिल्म “टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स” में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati: 25 साल बाद केबीसी छोड़ने पर अमिताभ बच्चन ने फाइनली तोड़ी चुप्पी, कहा- जीवन में सुधार लाने…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version