Ramayana: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में इन दो पॉपुलर टीवी एक्टर्स की एंट्री, फिल्म में निभाते दिखेंगे अहम भूमिका

Ramayana: रणबीर कपूर की रामायण की शूटिंग पूरी हो गई है. इसके साथ फिल्म में दो टीवी एक्टर्स की एंट्री भी हुई है, जो नितेश तिवारी की निर्देशित फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

By Sheetal Choubey | October 30, 2024 6:16 PM
an image

Ramayana: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग पूरी हो गई है. इसके साथ ही फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट भी सामने आया है. जिसे फिल्म में माता कौशल्या का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने साझा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म में कौन सा एक्टर किस किरदार को निभा रहा है. और साथ ही उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से दो पॉपुलर एक्टर्स की फिल्म में एंट्री की भी खबर दी है.

रामायण की स्टार कास्ट

रामायण में भगवान राम की माता कौशल्या का किरदार निभाने वाली इंदिरा ने जॉइन फिल्म्स के एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में बताया फिल्म में दो टीवी एक्टर्स भी नजर आएंगे, जो फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी मां सीता, और सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में रवि दुबे भी नजर आएंगे, जो ‘जमाई राजा’, ‘सास बिना ससुराल’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं.

रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे

इंदिरा ने कहा, “मैं रामायण नाम की एक फिल्म कर रही हूं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में रणबीर, भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं और मैं उनकी मां कौशल्या का किरदार निभा रही हूं. इस फिल्म में रवि दुबे भी हैं. वह लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं.”

अरुण गोविल दशरत के रोल में हैं

इंदिरा ने आगे यह भी बताया कि फिल्म में रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल दशरथ का किरदार निभाएंगे. उन्होंने कहा, “वह वास्तव में दशरथ की तरह दिखते हैं, ठीक वैसे ही जैसे वह उस समय राम की तरह दिखते थे.” बता दें कि फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है.

Also Read: Panchayat Season 4: फुलेरा गांव में फिर होगी प्रधान और सजीव जी की बैठकी, ‘पंचायत सीजन 4’ की शूटिंग शुरू, देखें तस्वीरें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version