Ramayana: रणबीर-साई पल्ल्वी की ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने पर बोले रवि दुबे, कहा- बड़े संयोग की बात…

Ramayana: रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने पर रवि दुबे ने खुलकर बात की है. उन्होंने कहा, “यह मौका मेरे लिए सौभाग्य है, ये चुनाव ऊपर से होता है.” जानें रणबीर-साई पल्लवी स्टारर फिल्म की डिटेल्स.

By Sheetal Choubey | July 10, 2025 2:02 PM
an image

Ramayana: नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित मेगा बजट पौराणिक फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों सुर्खियों में है. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, यश रावण, सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का पहला टीजर रिलीज हुआ, जिसमें राम और रावण की हल्की झलक ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

अब हाल ही में फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे रवि दुबे ने रामायण में काम करने पर खुलकर बात की है. उन्होंने इस मौके को सौभाग्य और एक आध्यात्मिक अनुभव बताया.

लक्ष्मण के रोल पर बोले रवि दुबे

रवि दुबे ने कहा, “ये कहना कम होगा कि वो बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. ये इससे बहुत ज्यादा अच्छा है। बहुत बड़े संयोग की बात होती. अगर आपको राम कथा का हिस्सा बनने का मौका मिला. ये निर्णय आप अपने लिए कभी नहीं ले सकते. मैंने हमेशा ये बात मानी है, जो कर रहे हैं महादेव कर रहे हैं. अगर इस तरह की चीज आपके जीवन में आई है. को आपको लग रहा होगा कि आपके एक्शन से आई है, लेकिन ऐसा होता नहीं है, वो चुनाव भी कहीं और होता है.”

उन्होंने देश के सबसे महान फिल्ममेकर्स और सुपरस्टार्स के साथ काम करने पर गर्व जताया और कहा, “रणबीर कपूर, नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा जैसे नामों के साथ जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.”

रामायण की दमदार स्टारकास्ट

  • रणबीर कपूर – भगवान राम
  • साई पल्लवी – माता सीता
  • यश – रावण
  • सनी देओल – हनुमान
  • रवि दुबे – लक्ष्मण

रामायण की रिलीज डेट

रामायण को दो भागों में रिलीज किया जाएगा, जिसमें से पहला भाग- दिवाली 2026 और दूसरा भाग- दिवाली 2027 में आएगा. फिल्म के वीएफएक्स और स्केल की वजह से इसे भारत की सबसे बड़ी पौराणिक फिल्म कहा जा रहा है.

यह भी पढ़े: Ramayana में मां सीता का किरदार निभाने पर साई पल्ल्वी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे उनकी यात्रा का अनुभव…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version