Ramayana Teaser: ‘रामायण’ का रोंगटे खड़े करने वाला टीजर रिलीज, रणबीर-यश की टक्कर ने जीता फैंस का दिल
Ramayana Teaser Review: रणबीर कपूर की 'रामायण' की पहली झलक में प्रभु श्रीराम की दिव्यता दिख रही है. तो वहीं, रावण बने यश को भी खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में जानें फैंस ने क्या कहा?
By Sheetal Choubey | July 3, 2025 1:20 PM
Ramayana Teaser Review: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ की पहली झलक आज 3 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित इस महाकाव्य पर आधारित फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है. जैसे ही 11 बजे फिल्म की 7 मिनट की विजन शो रील सामने आई, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. इस टीजर में राम बने रणबीर कपूर और रावण बने यश के बीच आमना-सामना होते दिख रहा है.
रामायण टीजर रिव्यू
टीजर में रणबीर कपूर को भगवान श्रीराम के किरदार में देखकर फैंस मंत्रमुग्ध हो गए हैं. उन्होंने इस किरदार के लिए तीर-कमान चलाना सीखा है और उनकी बॉडी लैंग्वेज व संवाद अदायगी में शानदार तैयारी दिखाई दे रही है.
फैंस को फिल्म के एंटी हीरो रावण के किरदार में यश का लुक बेहद प्रभावशाली लगा. एक यूजर ने लिखा, “मैंने फिल्में हमेशा हीरो के लिए देखी हैं, लेकिन इस बार मैं रावण को देखने जा रहा हूं. हमारे बॉस की एक नजर ही काफी है.”
रामायण सिर्फ फिल्म नहीं, पीढ़ियों का अनुभव है
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की पहली झलक देखने के बाद कहा, “जय श्री राम… यह सिर्फ आज की फिल्म नहीं, बल्कि आने वाली जनरेशन के लिए एक धरोहर है। यह बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली है.” उन्होंने निर्माता नमित मल्होत्रा को बधाई भी दी.
फिल्म की रिलीज डेट और स्टारकास्ट
रामायण में रणबीर कपूर- भगवान श्रीराम, साई पल्लवी- माता सीता, यश- रावण, सनी देओल- हनुमान, रवि दुबे- लक्ष्मण, अरुण गोविल- राजा दशरथ, लारा दत्ता- कैकेयी और रकुल प्रीत सिंह- शूर्पणखा का किरदार निभा रही हैं. इसके पार्ट 1 की रिलीज दिवाली 2026 को तय की गई है. इसके बाद दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर रिलीज हो सकता है.