Brahmastra के पहले गाने Kesariya का टीजर आउट, इस लुक में दिखे रणबीर कपूर- आलिया भट्ट
फिल्म ब्रह्मास्त्र के पहले गाने 'केसरिया' का टीजर आज रिलीज हो गया है. इसका टीजर अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2022 2:17 PM
Brahmastra first song Kesariya: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं. इस बीच उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के पहले गाने ‘केसरिया’ का टीजर आज रिलीज हो गया है. ये गाना सुनने में काफी अच्छा लग रहा है. इसका टीजर अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र का सॉन्ग ‘केसरिया’ का टीजर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दिख रहे हैं. इसमें दोनों की आंखे बन्द है और चेहरे पर चोट के निशान है. इसे गाया अरिजीत सिंह ने है और म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. बता दें कि फिल्म में शिव और ईशा का रोल प्ले कर रहे है.
इसे शेयर कर कैप्शन में अयान मुखर्जी ने लिखा है, लव इज लाइट. इसे पोस्ट पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वॉव, पूरा गाना कब आएगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, दिल आ गया इस गाने पर. एक दूसरे यूजर ने लिखा, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी कर रहे है.
गौरतलब है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होनेवाला है. इसमें मिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय का नाम शामिल है. आलिया के जन्मदिन पर फिल्म से एक्ट्रेस का लुक आउट हुआ था. उनका लुक शेयर कर अयान ने लिखा था, हमारी ईशा -ब्रह्मास्त्र की शक्ति -का पहला लुक हम अपनी फिल्म से रिलीज कर रहे हैं! प्यार. रोशनी. आग.
वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बज है. कपल 14 अप्रैल को शादी कर रहे है. दोनों 17 अप्रैल को मुंबई के ताजमहल पैलेस में रिसेप्शन करेंगे. शादी को लेकर तैयारियां जोर- शोर से चल रही है. शादी में 50 से ज्यादा काउंटर्स होने वाले है, जिसमें इटैलियन, मेक्सिकन, पंजाबी और अफगानी खाने के स्टॉल्स होंगे.