आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी का मजाक उड़ाने पर ट्रोल हुए रणबीर कपूर, एक्टर ने माफी मांगते हुए कह दी ऐसी बात

आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी का मजाक उड़ाना रणबीर कपूर को भारी पड़ गया. एक्टर ने माफी मांगते हुए कहा कि मैंने केवल मजाक किया था, जो शायद लोगों को पसंद नहीं आया. गौरतलब है कि आलिया और रणबीर के घर जल्द ही एक छोटा सा मेहमान आने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 8:08 AM
an image

रणबीर कपूर हाल ही में फिल्म शमशेरा में नजर आई थी. इस फिल्म से रणबीर को काफी उम्मीद थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी बुरी तरह पिट गई. दूसरी तरफ एक्टर जल्द ही पिता बनने वाले है. आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी के बारे में कुछ महीने पहले ही फैंस को बताया था. इस बीच एक्टर ने आलिया की प्रेग्नेंसी को लेकर ऐसा कुछ कह दिया था, जो यूजर्स को पसन्द नहीं आया. अब इसपर उन्होंने माफी मांगी.

रणबीर कपूर ने मांगी माफी

रणबीर कपूर ने प्रेग्नेंसी के दौरान पत्नी आलिया भट्ट के वजन बढ़ने पर की गई टिप्पणी को लेकर बुधवार को माफी मांगी और कहा कि वह एक मजाक था. एक्टर ने हाल ही में आलिया के साथ इंस्टाग्राम पर ‘लाइव सेशन’ को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने जो टिप्पणी की थी, उसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई. दोनों ने अपनी आगामी फिल्म ”ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा” के सिलसिले में इस ‘लाइव सेशन’ को संबोधित किया था.

जानें क्या कहा था रणबीर कपूर ने

आलिया भट्ट ने कहा था, ”हम अच्छी तरह फिल्म का प्रचार करेंगे. हम फिल्म का प्रचार करने हर जगह जाएंगे. लेकिन अभी हम इतना नहीं फैल सकते हैं, क्योंकि हमारा ध्यान कहीं और भी है.” इस बीच रणबीर ने आलिया के ‘बेबी बंप’ की और इशारा करते हुए कहा कि क्योंकि अभी कोई और फैल रहा है. हालांकि बुधवार को उन्होंने अपनी इस टिप्पणी को लेकर माफी मांगी.

Also Read: पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए आलिया भट्ट को मिली थी इतनी फीस,जानें एक्ट्रेस ने पैसों का क्या किया
रणबीर कपूर ने कहा- मैंने केवल मजाक…

रणबीर कपूर ने यहां फिल्म के प्रचार से संबंधित कार्यक्रम में कहा, ”मैं अपनी पत्नी आलिया से बहुत प्यार करता हूं. मैंने केवल मजाक किया था, जो शायद लोगों को पसंद नहीं आया. मैं किसी को आहत नहीं करना चाहता था.” कपूर ने कहा, ”मैंने आलिया को भी यह जोक सुनाया था, वो इसे सुनकर बहुत हंसी. मैं यह मानता हूं कि मेरा मजाक करने का अंदाज बहुत खराब है… अगर मेरी वजह से कोई भी आहत हुआ है, तो मैं उससे माफी मांगता हूं.” (भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version