कौन बनेगा करोड़पति में रांची की मधुरिमा ने जीते 3.2 लाख, कहा- इस जीत के बाद पहला सपना पूरा…

कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में रांची की मधुरिमा हॉटसीट पर बैठी दिखाई दी. उन्होंने 3 लाख 20 हजार जीत लिए. बिग बी ने फिर पूछा कि वह शो में जीतने वाले पैसे का क्या करेंगी, मधुरिमा ने साझा किया, "मैंने जो राशि अभी जीती है वह अपना घर बनाने में खर्च की जाएगी.

By Ashish Lata | April 17, 2024 2:59 PM
an image

रांची की हिनू निवासी मधुरिमा ने कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचकर रांची का मान बढ़ाया. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीत कर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठीं. नियमों के अनुसार खेलते हुए 13वां प्रश्न तक ही खेल पायीं. यहां से उन्होंने 3 लाख 20 हजार तक की रकम अपने हवाले की. उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि 13वां प्रश्न खेलने के बाद अगले प्रश्न में रिस्क उठाया, लेकिन इसमें गलती कर बैठीं. लेकिन जीत मिलने पर वह अब काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह कौन बनेगा करोड़पति में बस खेलने गयी थीं, हारने या जीतने नहीं. उन्हें बस महानायक अमिताभ बच्चन को देखना था. उनको देखने का सपना पूरा हुआ. यह उनके लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version