बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) एक बेहतरीन कलाकार है. रणदीप अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके है. इस बीच एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. रणदीप ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा कर दिया है. वो मैरी कॉम फेम एक्ट्रेस लिन लैशराम (Lin Laishram) को डेट कर रहे है. दिवाली पर एक्टर ने तसवीरें पोस्ट की है.
रणदीप हुड्डा इसे कर रहे डेट
रणदीप हुड्डा ने दिवाली पर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. तसवीरों में रणदीप, लिन लैशराम के साथ खड़े दिख रहे है. दोनों ने दाया वाली थाल पकड़ी और कैमरे को देखकर मुस्कुराते हुए पोज दे रहे है. अन्य तसवीरों में एक्टर के माता-पिता भी दिख रहे है. फोटोज में कपल साथ में काफी अच्छे लग रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रणदीप हुड्डा ने पहली बार साल 2021 में लिन लैशराम के बर्थडे पर पोस्ट किया था. एक खूबसूरत तसवीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘धूप में मुस्कुराते रहो..हमेशा हैप्पी बर्थडे. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों को 2018 में एक स्टेडियम में साथ देखा गया था, जिसके बाद से ही उनके डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थी.
जानें कौन है लिन लैशराम
लिन लैशराम रंगून, ओम शांति ओम और मैरी कॉम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. लिन मणिपुर की रहने वाली है. इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक तसवीरें मौजूद है. इंस्टा पर उन्हें 81.9K फॉलोअर्स है. लिन वेस्टर्न से लेकर एथनिक हर लुक में काफी खूबसूरत लगती है. लिन के इंस्टा पर रणदीप के साथ उनकी फोटोज है.
नीतू चंद्रा को डेट कर चुके है एक्टर
गौरतलब है कि लिन लैशराम से पहले रणदीप हुड्डा एक्ट्रेस नीतू चंद्रा को डेट कर रहे थे. दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे थे. हालांकि कुछ समय बाद दोनों ने अपना रास्ता अलग कर लिया था. वहीं, फिल्मों की बाद करें तो एक्टर फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में नजर आएंगे. इसमें वो स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के किरदार में दिखेंगे. फिल्म से उनका पहला लुक शेयर किया गया था. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे है और इसके प्रोड्यूसर संदीप सिंह और आनंद पंडित है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर