Randeep Hooda Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं रणदीप हुड्डा, जाट में विलेन बन सनी देओल के उड़ाएंगे होश

Randeep Hooda Net Worth: 10 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा विलेन के रूप में नजर आएंगे. वह सनी देओल के साथ दमदार एक्शन करेंगे. आइये एक नजर उनकी नेटवर्थ पर डालते है.

By Ashish Lata | March 24, 2025 3:39 PM
an image

Randeep Hooda Net Worth: गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित एक्शन फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा नजर आने वाले हैं. रणदीप रणतुंगा का किरदार निभा रहे हैं, जो एक खतरनाक विलेन है. उनकी और सनी पाजी के एक्शन सीन्स देखने के लिए फैंस सुपरएक्साइटेड हैं. आइये एक नजर एक्टर के नेटवर्थ पर डालते हैं.

कितने करोड़ के मालिक हैं रणदीप हुड्डा

दैनिक भास्कर के अनुसार, रणदीप एक फिल्म का 2 से 3 करोड़ रुपये तक फीस लेते है और ब्रांड एंडोर्समेंट से 50 लाख सिर्फ एक महीने में कमाते है. उनकी नेटवर्थ लगभग 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उनके पास मर्सिडीज बेंज GL 350 CDI, वोल्वो V90, महिंद्रा विंटेज विली जीप 4×4 और महिंद्रा बोलेरो जैसी महंगी और विंटेज गाड़िया है. 2017 में उन्होंने फिटनेस और सप्लीमेंट कंपनी बॉडी बिल्डिंग इंडिया के साथ ‘जिम 99’ फ्रेंचाइजी शुरू की.

घुड़सवारी के शौकीन है रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा का मुंबई के पॉर्श इलाके वर्सोवा में 10 करोड़ का बंगला है. साल 2013 में उन्होंने रॉयल रोस्टर्स नामक पोलो टीम को खरीदा. गोल्डन ग्रीन्स गोल्फ कोर्स के साथ गुरुग्राम में एक लाइफस्टाइल स्पोर्ट्स और एडवेंचर डेस्टिनेशन का निर्माण किया. 300 एकड़ में बना यह गुड़गांव पोलो और इक्वेस्ट्रियन क्लब इंडिया का पहला प्राइवेट क्लब है. इसके अलावा रणदीप को घुड़सवारी का भी शौक है. उन्होंने 2019 में इक्वेस्ट्रियन नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. उनके पास 6 घोड़े है.

यह भी पढ़ें- Sunny Deol ने बॉलीवुड के मुकाबले साउथ की फिल्में ब्लॉकबस्टर होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह भूल जाते हैं कि…

यह भी पढ़ें- Sikandar Villain Sathyaraj Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सत्यराज, सलमान खान संग करेंगे एक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version