Ravi Kishan: रवि किशन को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, श्रीदेवी के बाद इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर

Ravi Kishan: अभिनेता और सांसद रवि किशन ने भोजपुरी के बाद बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान हासिल की है. बॉलीवुड में लापता लेडीज और मामला लीगल जैसे ओटीटी फिल्मों से उन्हें बहुत ज्यादा प्रसिद्धि मिली है और अब एक बड़ा प्रोजेक्ट उनके हाथ लगा है. जागरण के रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि किशन बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले है.

By Shreya Sharma | April 27, 2025 11:22 AM
an image

Ravi Kishan: सांसद और एक्टर रवि किशन इन दिनों एक नए प्रोजेक्ट के कारण सुर्खियां बटोर रहे है. भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में भी उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को इम्प्रेस किया है. ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म ‘लापता लेडीज’ और शो ‘मामला लीगल है’ से अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. अब फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार करते रहते है. इसी बीच जागरण की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, रवि किशन के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है, जिसमें वह बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ काम करने वाले है.

फिल्म में अलग अंदाज में नजर आएंगे रवि किशन

रवि किशन अपनी आने वाली फिल्म मां बहन में माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले है, जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हो जाएगी. साथ ही इस फिल्म में तृप्ति डिमरी भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली है. हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट्स के अनुसार, रवि किशन ने इस फिल्म को लेकर उनसे बात की है और कहा कि ‘एक फिल्म में बहुत ही कमाल का रोल है, जिसमें लोगों ने मुझे पहले कभी नहीं देखा है.’ रवि किशन अपने इस किरदार और फिल्म को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड और खुश है.

रवि किशन फिल्म में करेंगे माधुरी दीक्षित की तारीफ

रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरेश त्रिवेणी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में रवि किशन मोहल्ले के एक व्यक्ति के किरदार में होंगे, जो माधुरी दीक्षित का बहुत बड़ा फैन है, जिससे फिल्म में वह ऑन-स्क्रीन एक फैन बन उनकी तारीफ करेंगे. रवि किशन ने आगे कहा, ‘माधुरी जी एक बहुत बड़ी स्टार है और हम सालों से उनके अभिनय की तारीफ करते आये है. मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है. श्रीदेवी के साथ भी मुझे काम करने का मौका मिला था, लेकिन उनके साथ काम करने का ऑफर कभी नहीं मिला था. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि उनके साथ काम करना है. साथ ही इस फिल्म में तृप्ति भी होंगी, जिससे यह फिल्म और भी शानदार होगा.’

ये भी पढ़ें: Adventurous Movies On OTT: रोमांचक सफर और कॉमेडी का लगेगा तड़का, जब ओटीटी पर देखेंगे ये मजेदार फिल्में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version