Sushant Singh Rajput Case : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले को लेकर जांच अब सीबीआई के हाथों में है. इस बीच हर दिन नये खुलासे हो रहे है. हाल ही में सुशांत के दोस्त और फिल्ममेकर सुरजीत सिंह राठौर ने एक खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि 15 जून को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को वो ही सुशांत का शव दिखाने के लिए मॉर्चरी लेकर गए थे. इस दौरान उन्होंने बताया था कि सुशांत का शव देखकर रिया ने सॉरी बाबू कहा था. अब इस पर शेखर सुमन (Shekhar Suman) का रिएक्शन सामने आया है.
शेखर सुमन ने इस पर ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘प्यार का मतलब है कि आपको कभी अफसोस नहीं है.’ साथ में शेखर ने हैशटैग के साथ ‘वाई सॉरी रिया’ लिखा है. वहीं, महेश और रिया के वायरल चैट पर शेखर सुमन ने कहा, ‘महेश भट्ट पढ़े लिखे समझदार इंसान हैं. बुद्धिजीवी हैं. पर कहते हैं ना कि विनाशकाले विपरीत बुद्धि. मेरा उनके साथ समीकरण बहुत अच्छा है लेकिन इस तरह के तथ्य अगर सामने आते हैं तो इसपर मैं कुछ नहीं कह सकता. महेश जी एक सुलझे हुए इंसान हैं, इसलिए मैं इसपर टिप्पणी नहीं कर सकता. पुलिस और सीबीआई इसकी जांच करे तो वो सही है’.
गौरतलब है कि सुरजीत ने अपने बयान में कहा था कि, ‘मैं करीब 11 बजे हॉस्पिटल पहुंचा था. करीब 11:30 बजे मेरे दोस्त सूरज सिंह वहां आए और मुझसे कहने लगे कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके अंतिम दर्शन करना चाहती हैं. पुलिसवालों से बात कर उसे सुशांत का चेहरा दिखा दो. मैंने पुलिस वालों से बात की और रिया को लेकर मुर्दाघर के अंदर पहुंच गया. जैसे ही मैंने सुशांत के चेहरे से चादर हटाई, रिया ने उनके सीने पर हाथ रखा और कहा- ‘सॉरी बाबू
Also Read: Sushant Singh Rajput Case : ‘एक्टर के लिए रोल किए थे मारिजुआना के सिगरेट…’, सुशांत के हाउसकीपर नीरज सिंह का दावा
ऐसा माना जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को सीबीआई के जरिए समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सोमवार को रिया चक्रवर्ती को बुलाया जा सकता है. बता दें रिया चक्रवर्ती से सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी पूछताछ कर चुकी है.
बता दें कि सुशांत केस की जांच में जुटी सीबीआई रविवार को भी दिवंगत अभिनेता के बांद्रा स्थित फ्लैट में जांच के लिए पहुंची थी. इस दौरान सीबीआई ने नीरज और सिद्धार्थ पिठानी को भी साथ रखा था. सीबीआई हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
Posted By: Divya Keshri