Riteish Deshmukh Net Worth: ‘रेड 2’ के खलनायक हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक फिल्म की फीस जान उड़ जायेंगे होश
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' के विलेन
By Sheetal Choubey | March 26, 2025 4:13 PM
Riteish Deshmukh Net Worth: रितेश देशमुख आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक बन चुके हैं. उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि कई मराठी फिल्मों में भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाई है. अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसाने वाले रितेश ने कई मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्मों में धमाल मचाया है, वहीं उन्होंने गंभीर किरदारों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. अब एक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड ‘रेड 2’ में खलनायक की भूमिका निभाते दिखेंगे. फिल्म से उनका पोस्टर भी मेकर्स ने शेयर कर दिया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं 2003 से इंडस्ट्री में एक्टिव रहने वाले रितेश ने अपने करियर के दौरान कितनी संपत्ति जुटाई है.
कितने करोड़ के मालिक हैं रितेश देशमुख?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितेश देशमुख की कुल संपत्ति करीब 114 करोड़ (16 मिलियन डॉलर) के आसपास है. एक फिल्म के एक्टर 5 से 6 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा, वह कई ब्रांड्स का एंडोर्समेंट भी करते हैं, जिससे उनकी कमाई और बढ़ जाती है. उनका मोटी कमाई तो फिल्म इंडस्ट्री ही होती है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रितेश एक आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म में भी हिस्सेदार हैं, जिससे उन्हें अच्छा खासा फायदा होता है.
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं रितेश देशमुख
रितेश देशमुख को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है और उनके गैराज में कई महंगी कारें शामिल हैं. उनके पास बेंटले फ्लाइंग स्पर है, जो 3.5 करोड़ की है, रेंज रोवर वोग जो 1.97 करोड़ की है, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज जो 1.37 करोड़ की है और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास जैसी शानदार कारें हैं. इसके अलावा, उन्होंने टेस्ला मॉडल X जो 55 लाख की है और बीएमडब्ल्यू iX जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी अपने कलेक्शन में शामिल की हैं. उनका यह कार कलेक्शन उनकी रॉयल लाइफस्टाइल को दिखाता है.