S S Rajamouli: एक औरत के लिए मेरा करियर बर्बाद…, सुसाइड से पहले एसएस राजामौली के करीबी ने निर्देशक पर लगाया आरोप
S S Rajamouli: एसएस राजामौली के करीबी दोस्त श्रीनिवास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि निर्देशक ने एक महिला की वजह से उनका करियर बर्बाद कर दिया, इसकी वजह से उन्होंने सुसाइड करने का फैसला किया है.
By Sheetal Choubey | February 27, 2025 8:12 PM
S S Rajamouli: एसएस राजामौली बड़ी बजट की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं इन दिनों निर्देशक साउथ एक्टर महेश बाबू के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘एसएसएमबी28’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इसी बीच एसएस राजामौली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें निर्देशक के किसी करीबी दोस्त ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उस शख्स का कहना है कि राजामौली ने एक लड़की की वजह से उनका करियर बर्बाद कर दिया.
मशहूर फिल्म निर्माता एसएस राजामौली के करीबी दोस्त श्रीनिवास राव का कहना है कि निर्देशक से उनकी 34 साल की दोस्ती है, जो एक ही महिला के लिए भावनाएं होने की वजह से टूट गई. श्रीनिवास ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘मेरे पास आत्महत्या करके मर जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. राजामौली ही वह शख्स हैं जिसकी वजह से मैं 55 साल में भी सिंगल हूं.’
‘एक औरत की खातिर मेरे करियर…’
श्रीनिवास ने वीडियो में आगे कहा, ‘हमने यमाडोंगा (साल 2007 में बनी एक फिल्म) तक साथ काम किया, लेकिन उन्होंने एक औरत की खातिर मेरे करियर को खत्म कर दिया.’ श्रीनिवास ने वीडियो में यह भी दावा किया कि वह झूठ नहीं कह रहे हैं, चाहे तो पकड़ने वाली मशीन से उनके जांच कर ली जाए. साथ ही उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच करने और उन्हें इंसाफ दिलाने की अपील की है. हालांकि, इस मामले पर एसएस राजामौली की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.