Saif Ali Khan के हमलावर का बांग्लादेशी कनेक्शन, पुलिस को मिले सबूत, आरोपी के पिता बोले- कानूनी दस्तावेज…

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जिस शख्स ने चाकू से हमला किया था, वह वास्तव में बांग्लादेशी है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को बांग्लादेशी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिले हैं.

By Ashish Lata | January 23, 2025 4:18 PM
an image

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर कुछ दिनों पहले एक शख्स ने चाकू से हमला किया था. इस घटना में एक्टर बुरी तरह घायल हो गए थे. पुलिस ने छानबीन करते हुए मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को धर दबोचा था. अब हमलावर के बांग्लादेशी होने के सबूत मिल गए हैं. जी हां मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को बांग्लादेशी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिले हैं. जिसमें आरोपी का असली नाम शरीफुल इस्लाम लिखा हुआ है और वह 31 साल का है.

नाम बदलकर भारत में रहता था सैफ अली खान का हमलावर

सैफ अली खान पर हमला करने वाला हमलावर अपना नाम बदलकर भारत में रहता था. विजय दास बनकर वह मुंबई में पिछले सात महीनों से रह रहा था. उसके पिता का नाम मोहम्मद रुहुल अमीन है. शख्स वैसे तो बांग्लादेश के बरिशाल शहर का रहने वाला है. मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़कर वहां छोटे-मोटे काम कर रहा था. मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद अवैध रूप से दावकी नदी पार करके भारत में पहुंचा था. पहले तो वह पश्चिम बंगाल में रहा, बाद में नौकरी की तलाश में मायानगरी पहुंचा. यहां अच्छे से रहने के लिए उसने एक स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया और सिमकार्ड खरीदा.

हमलावर के पिता ने कही यह बात

अब हमलावर के पिता मोहम्मद रुहुल अमीन फकीर ने द इंडियन एक्सप्रेस संग बात की. उन्होंने बताया, “बांग्लादेश में बढ़ती राजनीतिक अस्थिरता के कारण उन्हें लगा कि इस गांव में उनका भविष्य अंधकार में है, इसलिए वे एक बिचौलिए की मदद से बिना किसी कानूनी दस्तावेज के भारत चले गए.” उन्होंने कहा कि उनके बेटे का अंतिम लक्ष्य पर्याप्त कमाई करना और भारत से बाहर जाना था. मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के सिलसिले में 19 जनवरी को पड़ोसी शहर ठाणे से गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- सैफ अली खान अटैक मामले में नया ट्विस्ट, फोरेंसिक लैब का दावा- CCTV में दिखा शख्स और गिरफ्तार हुआ आरोपी है अलग-अलग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version