Saiyaara Box Office: सैयारा ने दूसरे वीकएंड फिर रचा इतिहास, शाहरुख-आमिर की इन ब्लॉकबस्टर्स को दे डाली पटखनी

Saiyaara Box Office: अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' ने दूसरे वीकेंड पर 75.50 करोड़ रुपये कमाकर 'दंगल', 'पठान', 'संजू', 'केजीएफ 2' जैसी फिल्मों को पछाड़ा है. जानें पूरा कलेक्शन रिपोर्ट.

By Sheetal Choubey | July 28, 2025 3:53 PM
an image

Saiyaara Box Office: 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि अब इसने दूसरे वीकेंड में बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. इनमें शाहरुख की पठान और आमिर खान की ‘दंगल’ का नाम शामिल है.

दूसरे वीकेंड पर सैयारा की धमाकेदार कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड (दूसरे शुक्रवार से रविवार तक) में 75.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो ‘दंगल’, ‘पठान’, ‘संजू’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘केजीएफ 2 (हिंदी)’ जैसी फिल्मों से भी ज्यादा है.

उन्होंने अपने एक्स प्लेटफार्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “सैयारा’ का ऐतिहासिक बॉक्स ऑफिस सफर जारी है. यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को सीधी टक्कर दे रही है. दूसरे वीकेंड की कमाई के आंकड़े ‘दंगल’, ‘पठान’, ‘संजू’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी दिग्गज फिल्मों से कहीं ज्यादा हैं.”

दूसरे वीकेंड की कमाई तुलना

फिल्म का नामदूसरे वीकेंड का कलेक्शन (₹ करोड़)
सैयारा75.50
दंगल73.70
पठान63.50
संजू62.97
बजरंगी भाईजान56.10
केजीएफ 2 (हिंदी)52.49

‘सैयारा’ बन रही है रिकॉर्ड मशीन

कम बजट (50-60 करोड़) में बनी सैयारा अब तक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब की तरफ तेजी से बढ़ रही है. इसकी स्क्रीनप्ले, गाने, कैमेस्ट्री और इमोशनल कनेक्ट ने युवा दर्शकों का दिल जीत लिया है.

यशराज फिल्म्स की ओर से निर्मित यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की ओर है. फिल्म में अहान और अनीत पड्डा की नई जोड़ी को इतना प्यार मिल रहा है कि कई ट्रेड एक्सपर्ट इसे बॉलीवुड की नई सुपरहिट जोड़ी बता रहे हैं.

यह भी पढ़े: Saiyaara Worldwide Box Office Collection: अहान-अनीत की ‘सैयारा’ का दुनियाभर में बजा डंका, वर्ल्डवाइड छापे 300 करोड़ से ज्यादा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version