Saiyaara: आमिर खान ने अहान पांडे की ब्लॉकबस्टर फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इतनी शालीनता और गहराई…

Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों, क्रिटिक्स और बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से काफी तारीफ मिल रही है. इसी बीच अब आमिर खान भी रोमांटिक ड्रामा के मुरीद हो गए हैं.

By Ashish Lata | July 26, 2025 10:06 AM
an image

Saiyaara: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म सैयारा का क्रेज पूरे देश में छाया हुआ है. 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. नए कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है. रोमांटिक ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब आमिर खान ने फिल्म का रिव्यू किया.

आमिर खान ने सैयारा फिल्म का किया रिव्यू

आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सैयारा की टीम के लिए बधाई संदेश शेयर किया. इसमें लिखा था, “सैयारा की पूरी टीम को ब्लॉकब्टर सफलता के लिए बधाई! अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी पहली फिल्म में इतनी शालीनता और गहराई के साथ चमकते हैं. मोहित सूरी अपनी विशिष्ट तीव्रता और जुनून फिल्म में लाते हैं और इस मधुर और भावपूर्ण कहानी को आगे बढ़ाने के लिए वाईआरएफ को पूरा श्रेय जाता है.” बीते दिनो रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शरवरी, अनिल कपूर, वरुण धवण, श्रद्धा कपूर और मधुर भंडारकर ने जमकर तारीफ की थी.

सैय्यारा के बारे में

मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और यशराज फिल्म्स की ओर से निर्मित, सैयारा सिंगर कृष कपूर (अहान पांडे) और एक पत्रकार वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) की प्रेम कहानी पर आधारित है. उनकी लवस्टोरी कई इमोशनल टर्न लेती है. दर्शकों थियेटर्स जाकर भारी मात्रा में फिल्म को एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए कई वीडियोज में फैंस को रोते हुए देखा जा रहा था. उनका कहना था कि इस स्टोरी को जरूर देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Saiyaara: श्रद्धा कपूर को हुई सैयारा से आशिकी… ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, इसे 5 बार देख…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version