Saiyaara में अहान-अनीत के साथ काम करने पर को-स्टार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सीखने की भूख…

Saiyaara में अनीत पड्डा के ऑनस्क्रीन पिता का किरदार निभाने वाले अभिनेता राजेश कुमार ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की तारीफ करते हुए उन दोनों के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा, "वो ब्रष्ट नहीं हैं, बेहद विनम्र और मेहनती हैं."

By Sheetal Choubey | July 23, 2025 3:06 PM
an image

Saiyaara: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है, बल्कि दिग्गज सितारों की फिल्मों को भी चुनौती दी है. फिल्म ने महज 5 दिनों में 130 करोड़ की कमाई करके इस साल की रिलीज हुई जाट, केसरी चैप्टर 2, रेड 2, केसरी वीर, और स्काई फोर्स जैसी बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है.

अब, फिल्म में अनीत के ऑनस्क्रीन पिता का किरदार निभाने वाले अनुभवी अभिनेता राजेश कुमार ने इन नए कलाकारों के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं.

“वे बिल्कुल भी भ्रष्ट नहीं हैं…”

राजेश कुमार ने गल्टा से बातचीत में कहा, “मैंने अहान और अनीत दोनों से कहा कि मुझे अपने माता-पिता से मिलवाओ, क्योंकि उन्होंने इन बच्चों को बेहद सलीके से पाला है. वे बिल्कुल भी भ्रष्ट नहीं हैं. उनमें विनम्रता और सीखने की भूख है.”

पहला शॉट और अहान की घबराहट

राजेश ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के पहले दिन अहान काफी नर्वस थे. उन्होंने कहा, “अहान अपने पहले शॉट से पहले बहुत घबराया हुआ था. हमने उसे साथ में शूट किया था. जिन्होंने फिल्म देखी है, उन्हें वह सीन याद होगा जहां वह चुपचाप मुझे एक बैग थमाता है. वह फिल्म के लिए उसका पहला शॉट था. लेकिन, उसने इसे तीसरे ही टेक में इतनी अच्छी तरह से कर लिया. शॉट खत्म होने के बाद, लोगों ने उसके लिए तालियां बजाईं और फिर वह शांत महसूस करने लगा.”

अनीत की पंजाबी कनेक्ट

राजेश कुमार ने बताया कि अनीत ने उनकी पंजाबी भाषा की दिक्कत को आसान बना दिया. वह बोले, “जब मुझे पहली बार अनीत से मिलवाया गया था, तो मोहित ने मुझसे कहा था कि अगर मैं उस फिल्म में पंजाबी भाषा का ही इस्तेमाल करना चाहूं, तो वह मेरी पंजाबी समस्या का समाधान कर देंगी क्योंकि हम दोनों बत्रा हैं. और फिर जब तक हम साथ में शूटिंग करते रहे, वह मुझसे पक्की पंजाबी में बात करती रहीं. उन्होंने मुझे फिल्म में बेटा की जगह ‘पुट्टू’ कहने को कहा.”

यह भी पढ़े: Saiyaara Box Office Collection Day 6: अहान-अनीत की रोमांटिक ड्रामा ब्लॉकबस्टर या फुस्स? बजट 60 करोड़, जानें 6 दिनों में कितना कमाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version