Saiyaara के लिए अहान पांडे और अनीत पड्डा नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, इस हिट जोड़ी संग बननी थी फिल्म, जानें नाम
Saiyaara: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित "सैयारा" अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए लॉन्च पैड साबित हुई. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा. आदित्य चोपड़ा की ओर से निर्मित यह रोमांटिक ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि मूवी के लिए अहान और अनीत मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.
By Ashish Lata | July 30, 2025 12:04 PM
Saiyaara: “सैयारा” साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनकर उभरी है, जिसने अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातों-रात स्टारडम दिला दिया. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा ने फ्रेश जोड़ी, इमोशनल लवस्टोरी और बेहतरीन साउंडट्रैक से फैंस का मन मोह लिया. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि रोमांटिक ड्रामा के लिए अहान और अनीत मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. एक अन्य बॉलीवुड पावर कपल के साथ इसे बनाए जाने की प्लानिंग थी.
सैयारा के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे अनीत और अहान
स्कूपवूप की एक रिपोर्ट के अनुसार, रियल लाइफ कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, “सैयारा” के लिए मेकर्स की शुरुआती पसंद थे. बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने अहान और अनीत को चुनने से पहले इस जोड़ी से संपर्क किया था, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई. इससे पहले, कपल ने “शेरशाह” में कमाल की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दिखाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस चार्ट से लेकर फैंस का दिल मोह लिया थाय
मोहित सूरी ने फिल्म की कास्टिंग पर की थी बात
डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग प्रक्रिया पर बात की थी. उन्होंने स्वीकार किया कि निर्माता आदित्य चोपड़ा के बीच में आने से पहले वह फेमल अभिनेताओं को चुनने पर विचार कर रहे थे. मोहित ने याद किया कि आदित्य चोपड़ा ने कहा था, “आपकी फिल्म जाने-माने चेहरों के साथ नहीं चलेगी, यह दो युवाओं की कहानी है. आइए नए चेहरों को कास्ट करें.” जब सूरी ने पूछा कि आज के बॉक्स ऑफिस माहौल में कौन इतना जोखिम उठाएगा, तो चोपड़ा ने बस इतना ही जवाब दिया, “मैं उठाऊंगा.” बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है.