Saiyaara की ऐतिहासिक सफलता पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक नये लड़के की फिल्म इतनी…
Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने 190 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. सैयारा के प्रदर्शन पर अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
By Divya Keshri | July 28, 2025 3:54 PM
Saiyaara: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और यशराज फिल्म्स की ओर से समर्थित फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों से भी खूब प्यार और सराहना मिल रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा को भी खूब तारीफें मिल रही है. आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव, रणवीर सिंह, अनुराग बसु, सुभाष घई ने भी मोहित की मूवी की प्रशंसा की. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है और वह है अक्षय कुमार का. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
अक्षय कुमार ने सैयारा के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में सैयारा के परफॉर्मेंस को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, मुझे लगता है ये अच्छी बात है जो हुई है. हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छी बात है कि एक न्यूकमर, नया लड़का नई लड़की की फिल्म चल गई है. मैं उनका स्वागत करता हूं और बहुत खुश हूं. सच्ची में कह रहा हूं, ये बहुत अच्छी बात है. वैसे भी अब मैं देख रहा हूं हमारी इंडस्ट्री में अहिस्ता-अहिस्ता करके फिल्में चलना शुरू हुई है.
अक्षय कुमार ने कहा- मोहित सूरी ने शानदार काम किया
अक्षय कुमार ने आगे कहा, ये एक अच्छा साइन है. एक न्यूकमर की फिल्म इतनी चलना बहुत ही बड़ी बात है. मैं उनका इंडस्ट्री में स्वागत करता हूं. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. मेरा एक कजिन ने देखी थी, मैंने अभी तक नहीं देखी है. मैं जरूर जाकर देखूंगा. मेरा एक कजिन ने देखी थी, उन्होंने बताया कि उसने बहुत एंजॉय किया और दोनों लड़का-लड़की ने अच्छा काम किया. मोहित सूरी ने शानदार काम किया है और उसके जो गाने के च्वाइस है, वह अमेजिंग है और ये हम सब जानते हैं.
हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आए थे, जो 6 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब एक्टर अपनी अपकमिंग मूवी हेरा फेरी 3 के लिए चर्चा में है, जिसके उनके साथ परेश रावल और सुनील शेट्टी भी हैं.