Saiyaara नहीं, ये फिल्म है अनीत पड्डा की पहली बॉलीवुड डेब्यू, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी बुरी तरह फ्लॉप

Saiyaara: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा ने सिनेमाघरों में कब्जा कर लिया है. हर दिन इसकी कमाई बढ़ते ही जा रही है और एक हफ्ते के अंदर ही इसने 153 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. लेकिन क्या आप जानते है कि वाणी का किरदार करने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा की यह पहली फिल्म नहीं है.

By Shreya Sharma | July 24, 2025 5:07 PM
an image

Saiyaara: डायरेक्टर मोहित सूरी की सुपरहिट फिल्म ‘सैयारा’ हर तरफ छाई हुई है. फिल्म की कमाई और एक्टर्स की परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. साथ ही फिल्म की एक्ट्रेस अनीत पड्डा की एक्टिंग सभी को बहुत पसंद आ रही है. हालांकि कई लोगों को यह लगता है कि अनीत पड्डा की यह पहली फिल्म है, लेकिन आपको बता दें यह उनकी पहली फिल्म नहीं है. अनीत ने 2022 में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था. 

अनीत पड्डा का फिल्मी डेब्यू

अनीत पड्डा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और विज्ञापनों से की थी. इसके बाद वो टीवी शोज और वेब सीरीज में भी नजर आई. लेकिन फिल्मों में उनकी पहली एंट्री साल 2022 में फिल्म सलाम वेंकी के जरिए हुई थी. इस फिल्म में वो काजोल और विशाल जेठवा के साथ नजर आई थी. हालांकि अनीत का रोल फिल्म में छोटा था, लेकिन यह उनका पहला बड़ा मौका था. एक्टर और डायरेक्टर रेवती ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था, जिसमें एक मां और उसके बीमार बेटे की इमोशनल कहानी दिखाई गई थी. बेटे को ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नामक गंभीर बीमारी होती है. 

फ्लॉप हुई पहली फिल्म

बता दें, फिल्म का बजट करीब 15 करोड़ रुपये था. लेकिन फिल्म ने सिर्फ 2.42 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. अब बात करें फिल्म सैयारा की, तो 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक इस 153 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में अनीत पड्डा और अहान पांडे की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया है. जहां अहान के लिए ये पहली फिल्म है, वहीं अनीत के लिए ये बतौर लीड एक्ट्रेस बड़ा ब्रेक साबित हुआ है. फिल्म के बाद अनीत की एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर खूब तारीफें मिल रही हैं. 

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan ने 13 साल की उम्र में मेहनत की कमाई से मां को दिया था गिफ्ट, पड़ गई जोरदार थप्पड़

ये भी पढ़ें: Saiyaara की वाणी उर्फ अनीत पड्डा का 3 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल, इन विडियोज में कर चुकी है काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version