Saiyaara: मोहित सूरी की नई रोमांटिक फिल्म “सैयारा” इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा रही है. इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ 4 दिनों में 105 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की कहानी एक युवा पत्रकार वाणी बत्रा और एक स्ट्रगलिंग सिंगर कृष कपूर के बीच पनपते प्यार पर आधारित है. फिल्म में इमोशन, म्यूजिक और रिलेशनशिप का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है.
बॉलीवुड के कई सितारे इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और अब इस लिस्ट में अनिल कपूर का नाम भी जुड़ चूका है. आइये बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
अनिल कपूर ने सैयारा का किया रिव्यू
अनिल कपूर, जिन्होंने मोहित सूरी के साथ मलंग में काम किया है, ने एक्स (पहले ट्विटर) पर फिल्म की तारीफ की. उन्होंने कहा, “क्या फिल्म है. क्या एहसास है. मोहित, आपने फिर कमाल कर दिया! आपकी कहानी कहने में एक अनोखी ईमानदारी है, जो क्रेडिट रोल होने के बाद भी लंबे समय तक आपके साथ रहती है, आपको छूती है और याद रहती है. मलंग में आपके साथ काम करते हुए, मैंने हर फ्रेम में आपके द्वारा लाए गए दिल को करीब से देखा है. सैयारा के साथ, आप इसे एक अलग ही स्तर पर ले गए हैं!”
उन्होंने आगे मोहित सूरी के लिए लिखा, “मुझे तुम पर गर्व है, मेरे दोस्त. और उस जादू पर भी गर्व है जो तुमने रचा है. @mohit11481
लीड एक्टर्स की भी की जमकर तारीफ
अनिल कपूर ने फिल्म के दोनों नए एक्टर्स की सराहना करते हुए कहा, “#aneetpadda और #ahaanpanday — तुम पर्दे पर कितना आकर्षण, ईमानदारी और मौजूदगी लेकर आते हो. तुम दोनों को देखना एक खुशी की बात है!”
बता दें कि इस फिल्म से अहान पांडे, जो अनन्या पांडे के कजिन हैं, और अनीत पड्डा ने सभी का दिल जीत लिया है. दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म के म्यूजिक, एक्टिंग और इमोशनल टच ने इसे एक सुपरहिट बना दिया है.
यह भी पढ़ें: Saiyaara: श्रद्धा कपूर को हुई सैयारा से आशिकी… ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, इसे 5 बार देख…