Saiyaara: एनिमल मूवी के डायरेक्टर और अनन्या पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर कही ऐसी बात, जानकर नहीं होगा यकीन
Saiyaara: 'सैयारा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद किया और गाने सोशल मीडिया पर छा गए. संदीप रेड्डी वांगा और अनन्या पांडे ने फिल्म को लेकर अपनी दिल की बात कही है.
By Divya Keshri | July 18, 2025 9:33 AM
Saiyaara: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला था. अहान और अनीत की केमेस्ट्री ने फैंस को इम्प्रेस कर दिया. फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म को यू/ए 16+ सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे, 36 मिनट और 50 सेकंड है. एक्स पर फिल्म के रिव्यूज आने लगे हैं. इस बीच फिल्म का रिव्यू एनिमल मूवी के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने किया है.
कुणाल कोहली बोले- अच्छी फिल्में और अच्छा म्यूजिक लौट रहा
फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर लिखा, “सभी फिल्मों का म्यूजिक हिट रहा है. आज के हीरो ने म्यूजिक को खत्म कर दिया है क्योंकि वो हीरोइनों के रोल को कम करना चाहते हैं और सोचते हैं कि सिर्फ आइटम सॉन्ग ही हिट होते हैं. कल भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. अच्छी फिल्में और अच्छा म्यूजिक लौट रहा है. अब पूरा एल्बम आएगा. फैसले फिल्ममेकर्स को लेने चाहिए, ना कि हीरो, उनके मैनेजर और टीम को. बदलाव तय है.”
संदीप रेड्डी वांगा ने कहा- सिर्फ रोमांस और ड्रामा…
संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म ‘सैयारा’ के बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा “एक हिंदी हार्टलैंड लव स्टोरी देखना जिसमें सिर्फ रोमांस और ड्रामा पर जोर दिया गया है. पहले दिन ही फिल्म देखने का इंतजार है. डेब्यू करने वालों को ढेर सारी शुभकामनाएं.ये पूरी तरह से मोहित सूरी का जादू है. बता दें कि संदीप अपनी फिल्म एनिमल और कबीर सिंह के लिए जाने जाते हैं.
अनन्या पांडे ने अपने भाई के नाम लिखा प्यारा सा पोस्ट
अनन्या पांडे ने अपने कजिन भाई अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर लिखा, “पहले दिन से ही अपने भाई के प्रति जुनूनी रही हूं और मैं दुनिया को भी ऐसा ही महसूस करने का इंतजार नहीं कर सकती ?” अहान यकीन नहीं होता कि मेरे छोटे से भाई की पहली फिल्म आ रही है. फिल्मों में आपका स्वागत है.”